11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK एशिया कप के टिकट लॉन्च से पहले ही काला बाजार में 15 लाख में बिके

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत सरकार ने बहुराष्ट्रीय आयोजनों में टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को मंजूरी दे दी है. एशिया कप 2025 का मंच तैयार है और 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तानी की टीमों की भिड़ंत होगी. मैच की टिकटें अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर टिकटें लाखों के भाव में बेचे जा रहे हैं. ये टिकटें फर्जी हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद आयोजकों ने एडवाइजरी जारी की है.

IND vs PAK: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान का सामना करने की अनुमति दे दी है. मैच रद्द होने की अफवाह के बीच एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की मांग कम नहीं हुई है. भले ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का एक वर्ग एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है, लेकिन टिकटों की मांग पहले ही आसमान छू रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपये टिकट के दाम

यह ऑपरेशन 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हुआ था. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकट पहले ही ब्लैक मार्केट में 15.75 लाख रुपये तक की कीमत पर बिक रहे हैं. जबकि अधिकारियों के अनुसार, टिकटों की बिक्री सप्ताह के अंत में शुरू होगी और कीमतें उचित होंगी. गल्फ न्यूज ने एशिया कप आयोजकों के साथ मिलकर काम करने वाले एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘टिकटों की बिक्री दो दिनों में शुरू होने की उम्मीद है.’ अमीरात क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने भी प्रशंसकों को संदिग्ध वेबसाइटों का शिकार न बनने की सलाह दी.

आयोजकों को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

इनसाइट स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान मैच की नकली टिकटें 150 लाख रुपये तक में ब्लैक मार्केट में बेची गई हैं. इसके सूचना के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड दोनों ने फैंस को कालाबाजारी से दूर रहने की सलाह दी है. सुभान अहमद ने एक बयान में कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद और ईसीबी को सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करना पड़ा, जिसमें प्रशंसकों को सलाह दी गई कि वे बिक्री शुरू होने के बाद केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट खरीदें.’

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकट काले बाजार में

Ind Vs Pak Asia Cup Tickets
Fake website selling tickets for India vs Pakistan match

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप के टिकटों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कई थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स पर पहले से ही ऐसे टिकट उपलब्ध हैं. भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के टिकटों की कीमत 26,256 रुपये (AED 1100) से शुरू होती है और 15.75 लाख रुपये (AED 66,000) तक जाती है. हालांकि, फैंस को ऐसी वेबसाइटों के झांसे में नहीं आना चाहिए. 21 सितंबर को सुपर 4 में भारत का फिर से पाकिस्तान से मुकाबला होने की संभावना के साथ, वेबसाइट पर टिकट पहले ही सूचीबद्ध कर दिए गए हैं. अगर दोनों टीमें 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं, तो भारत तीसरी बार पाकिस्तान से भिड़ सकता है. भारत बनाम यूएई और भारत बनाम ओमान जैसे मैचों भी टिकटें भी उन धोखेबाज वेबसाइटों पर बिक रहे हैं. पाकिस्तान के टिकट भी उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विवाद, Asia Cup में मैदान पर ही भिड़ गए गंभीर-अकमल, देखें वीडियो

US Open: दानिल मेदवेदेव पर भारी जुर्माना, फोटोग्राफर विवाद और रैकेट तोड़ने पर सजा

Asia Cup Hockey: भारत का एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, पहला मुकाबला चीन से

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel