एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सुपर-4 (Super 4) चरण भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर हाई-वोल्टेज मैच खेला जा रहा है. ग्रुप राउंड में पिछली भिड़ंत में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी थी और अब सुपर-4 में दोनों टीमें एक नई चुनौती के साथ आमने-सामने हैं. टॉस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के दौरान सूर्या और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के बीच एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला, जब सूर्या ने उनसे हाथ नहीं मिलाया.
टॉस के बाद सूर्या का बयान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम पहले गेंदबाजी करेगी. उनका मानना है कि दुबई की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है, लेकिन ओस अहम भूमिका निभा सकती है. सूर्या ने कहा “हम शुरुआत से ही हर मैच को नॉकआउट मानकर खेल रहे हैं. अबू धाबी की पिच बिल्कुल अलग थी, लेकिन यहां हालात सामान्य दिख रहे हैं. यह हमारे लिए बस एक और मैच है, हालांकि दबाव जरूर है.” सूर्या का यह बयान साफ करता है कि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करके लक्ष्य का पीछा करना चाहती है. ओस का फायदा उठाने के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
सलमान अली आगा की चुनौती
दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते. उन्होंने कहा कि पिच धीमी दिख रही है और टीम को शुरुआत में धैर्य रखना होगा. सलमान ने कहा “यह एक नया मैच और नई चुनौती है. हम बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत चाहते हैं.” उनका बयान बताता है कि पाकिस्तान पिछली हार को पीछे छोड़कर इस मैच को नई रणनीति के साथ खेलने की कोशिश कर रहा है. धीमी पिच पर उनके स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि बल्लेबाजी क्रम को शुरुआत में मजबूत नींव रखनी होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. यह बदलाव बताता है कि टीम इंडिया अनुभव और विविधता पर भरोसा कर रही है.
वहीं पाकिस्तान ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर किया गया है. उनकी जगह टीम में नए चेहरों को मौका मिला है. यह बदलाव टीम को संतुलन देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
IND vs PAK मैच का रोमांच और महत्व
भारत और पाकिस्तान के बीच हर मुकाबला दर्शकों के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होता. सुपर-4 चरण में यह मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा. भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी, जबकि पाकिस्तान पिछली हार का बदला चुकता करना चाहेगा. भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम सूर्या की अगुआई में आत्मविश्वास से भरा है, वहीं गेंदबाजी में बुमराह की वापसी बड़ा प्लस पॉइंट है. पाकिस्तान की ताकत उनके स्पिन और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में है, जो इस धीमी पिच पर अहम साबित हो सकते हैं. दुबई में हो रहा यह महामुकाबला सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं बल्कि भावनाओं और प्रतिष्ठा के लिहाज से भी खास है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैन्स के लिए यह मुकाबला लंबे समय तक यादगार रह सकता है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Live Score, Asia Cup: सुपर 4 में भारत-पाक मैच का लाइव अपडेट
IND vs PAK: ICC और ACC को… बॉयकॉट की धमकी को लेकर नजम सेठी का बड़ा खुलासा

