IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भारत के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करने पर विचार किया था, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने हालिया मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. इस कदम के पीछे पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति भारतीय खिलाड़ियों की सहानुभूति थी. हालांकि, PCB ने आखिर में भारी आर्थिक नुकसान के डर से बॉयकॉट की योजना को रद्द कर दिया. पूर्व PCB अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने खुलासा किया कि उन्होंने मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ मिलकर बॉयकॉट को रोकने में मदद की. रविवार को सुपर 4 मैच में भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे, जो ग्रुप चरण के मुकाबले से और भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है.
IND vs PAK नो हैंडशेक विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया ग्रुप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया. यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए उठाया गया. इस घटना से PCB में गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने मैच रेफरी एंडी प्रोकॉफ्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. PCB ने यहां तक धमकी दी कि अगर मामला नहीं सुलझा तो वे UAE के खिलाफ अपने अगले मैच का बॉयकॉट करेंगे.
PCB ने शुरू में किया बॉयकॉट का निर्णय
घटना के बाद PCB में बॉयकॉट का मूड था. तत्कालीन माहौल में बोर्ड के अधिकारी कह रहे थे कि ICC और एशिया कप को छोड़ दो, जनता के दबाव में यह कदम उठाना चाहिए. मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी इस बॉयकॉट के पक्ष में थे और उन्होंने इसे लागू करने की पूरी कोशिश की. अगर यह हुआ होता, तो पाकिस्तान क्रिकेट को भारी नुकसान उठाना पड़ता.
नजम सेठी ने बॉयकॉट रोका
पूर्व PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बताया कि उन्होंने मोहसिन नकवी से मिलकर बॉयकॉट रोकने में अहम भूमिका निभाई. उनका कहना था कि अगर बॉयकॉट हो जाता, तो PCB को ACC और ICC से सख्त दंड का सामना करना पड़ता. विदेशी खिलाड़ी PSL में खेलने से इनकार कर सकते थे और ACC के $15 मिलियन ब्रॉडकास्टिंग राइट्स भी खो जाते. सेठी ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद हमेशा बोर्ड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षित रखना रहा.
नकवी की प्रतिक्रिया और समझौता
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी मीडिया से कहा कि उन्होंने इस बॉयकॉट के निर्णय पर गंभीरता से विचार किया. उन्होंने ICC से अनुरोध किया कि मैच रेफरी के कोड उल्लंघन की जांच की जाए. नकवी ने कहा कि राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए और अंततः बोर्ड ने UAE मैच में भाग लेने का निर्णय लिया. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री और अन्य सरकारी अधिकारी इस निर्णय में शामिल थे और उनका पूरा समर्थन मिला.
सुपर 4 में IND vs PAK मुकाबला
अब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान रविवार को सुपर 4 मैच में भिड़ेंगे. ग्रुप मैच की तुलना में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे. इस बार मैदान पर खेल भावना और मुकाबले का रोमांच दोनों ही देखने को मिलेंगे. फैंस को भी इस मैच से बेहद उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Live Score, Asia Cup: सुपर 4 में भारत-पाक मैच का लाइव अपडेट
IND vs PAK, Asia Cup 2025 Super 4: क्या भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलन? जानें क्या हैं नियम

