Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के बाद हाथ मिलाने को लेकर उठे विवाद पर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टीम ने नीतिगत फैसले के तहत पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) पर सवाल उठाए गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को शिकायत भेजते हुए पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने तक की मांग कर डाली. अब अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस पूरे विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और रेफरी का मजबूती से बचाव किया.
हाथ मिलाने पर विवाद
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच के बाद विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. यह फैसला भारतीय टीम मैनेजमेंट और बोर्ड के निर्देशों के तहत लिया गया था. इस नीतिगत फैसले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जताई और इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया.
PCB की शिकायत, ICC का जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुंचाया. PCB ने पहले ईमेल भेजकर मांग की कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटा दिया जाए. इसके बाद उन्होंने आग्रह किया कि कम से कम उन्हें पाकिस्तान के मैचों से बाहर रखा जाए. हालांकि, ICC ने इन दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया. आईसीसी ने साफ किया कि पाइक्रॉफ्ट ने केवल वही कहा जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के आयोजन स्थल प्रबंधक ने बताया था और उन्होंने खेल भावना का कोई उल्लंघन नहीं किया.
अश्विन का बयान
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट का कोई कसूर नहीं है और वह तो केवल एक अनावश्यक तमाशे से सभी को बचा रहे थे. अश्विन ने कहा कि वह कोई स्कूल शिक्षक नहीं हैं, न ही कोई प्रिंसिपल. वह सूर्या को जाकर यह नहीं कह सकते थे कि आओ और हाथ मिलाओ. यह उनका काम नहीं है. भारत ने पहले ही उन्हें अपने फैसले की जानकारी दे दी थी. अश्विन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने मैच हारने के बाद मुद्दा उठाकर मामले को बेवजह बढ़ाया.
माफी की मांग पर भी हमला
PCB की ओर से पाइक्रॉफ्ट से माफी की मांग पर भी अश्विन ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अगर वह एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह होते तो पाकिस्तान से उल्टा माफी मांगते. अश्विन ने कहा पाइक्रॉफ्ट ने कौन सी गलती की है? अगर मैं उनकी जगह होता तो आपसे पूछता कि आखिर मैं किस बात की माफी मांगू. अश्विन का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने केवल अपने बोर्ड के निर्देशों का पालन किया और मैच रेफरी ने वही किया जो उनकी जिम्मेदारी थी. इस पूरे विवाद में रेफरी को घसीटना न सिर्फ अनुचित है बल्कि खेल की गरिमा के खिलाफ भी है.
ये भी पढ़ें-
शुभमन गिल को कैसे आउट करना है? IND vs PAK सुपर 4 मैच से पहले शाहीन को मिली अकरम की सलाह

