Asia Cup 2025 IND vs PAK Super 4- Pakistan Plying XI: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला दुबई में आज रविवार को होना है. दोनों टीमों के बीच पिछले हफ्ते आमने-सामने होने के बाद काफी कुछ बदल चुका है. भारत ने पाकिस्तान को न केवल शिकस्त दी, बल्कि एक तरह से जलील भी किया, जब टीम इंडिया ने हैंडशेक करने से मना कर दिया. मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ढेर सारी नौटंकी की. आईसीसी के सामने धमकी रिक्वेस्ट सब चलाई, लेकिन सब कुछ खारिज हो गया. अब पाइक्रॉफ्ट फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मुकाबले के रेफरी होंगे. टीम इंडिया इस मैच में अपनी टीम में वरुण चक्रवर्ती व जसप्रीत बुमराह की वापस करवा सकती है, वहीं टीम पाकिस्तान क्या करेगी?
पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में UAE को किसी तरह हराया. सलमान अली आगा ने उस मैच के लिए दो बदलाव किए थे, जिसमें सुफियान मुकीम और फहीम अशरफ की जगह हारिस रऊफ और खुशदिल शाह को शामिल किया गया. अब, पाकिस्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए क्या बदलाव कर सकता है? माना जा रहा है कि कप्तान सलमान आगा और वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें भारत के खिलाफ खेलने वाली XI तय की गई.
सैम अयूब का डिमोशन लगभग तय
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैम अयूब को इस टूर्नामेंट में लगातार तीन डक मिलने के बाद बैटिंग ऑर्डर में नीचे किया जा सकता है. भले ही उन्होंने स्पिनर के रूप में कुछ अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन ओपनर के रूप में उनका T20I औसत केवल 20.80 है और पहली ओवर में उनका औसत सिर्फ 7.66 है, जो वैश्विक औसत 23 की तुलना में बेहद खराब है. एशिया कप में उन्होंने जितने रन बनाए, उससे अधिक विकेट (6) लिए हैं.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान के लिए उन्हें मिडिल-ऑर्डर में शिफ्ट करना समझदारी होगी. अयूब के साथ फखर जमान या मोहम्मद हरिस अयूब के साथ पोजीशन बदलेंगे. फखर जमान अधिक संभावित विकल्प हैं, क्योंकि एक लेफ्टी खिलाड़ी को बदलने के लिए लेफ्टी को ही उतारा जाएगा. मिडिल-ऑर्डर सलमान आगा, खुशदिल शाह और हारिस के साथ वैसा ही रह सकता है.
शाहीन अफरीदी को पैस बैकअप
लोअर मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव होने की संभावना है, जिसमें हसन नवाज को किनारे किया जा सकता है. हसन लोअर ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाए और तीन मैचों में भी दस रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. वैसे हसन के नाम पर पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक (44 गेंद) का रिकॉर्ड भी है, लेकिन उनके बजाय, पाकिस्तान संभवतः फहीम अशरफ को वापस ला सकता है, जो शाहीन अफरीदी और हरिस रऊफ के साथ पहले से मौजूद तेज गेंदबाजी में धार देंगे. अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज (साथ ही अयूब) स्पिन विकल्प बने रहेंगे. वैसे दो मैचों से शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी में भी शानदार योगदान दे रहे हैं.
संभावित पाकिस्तान प्लेइंग XI
फखर जमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हरिस (विकेटकीपर), साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, फहीम अशरफ / हुसैन तलत, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK मैच से पहले बेबस PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तानी टीम के लिए बुलाया स्पेशल डॉक्टर

