20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK, Asia Cup 2025: शुभमन को पाकिस्तान के खिलाफ… पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को उपकप्तान और ओपनर बनाया गया है. पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का कहना है कि गिल को पारी को लंबे समय तक खेलकर टीम का एंकर बनना होगा.

IND vs PAK: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपनी दमदार शुरुआत की है और आसानी से मुकाबले जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. टीम के प्रदर्शन पर फिलहाल कोई सवाल नहीं उठा है, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है. टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में नए रूप में शामिल और भारत के उपकप्तान बने गिल पर उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. वहीं, संजू सैमसन को दूसरे ओपनर की जगह मिडिल ऑर्डर में भेजा गया है. तीन मैचों के बाद दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है.

गिल को एंकर भूमिका निभानी होगी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि शुभमन गिल के प्रदर्शन का आकलन सही तरीके से होना चाहिए. चोपड़ा ने कहा कि गिल को संजू सैमसन की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. गिल को टीम में लाने का उद्देश्य उन्हें एंकर की भूमिका में डालना था, ताकि वे टीम को मुश्किलों से बचा सकें. चोपड़ा ने कहा शुभमन गिल को संजू की तरह धमाकेदार स्टार्ट देने की जरूरत नहीं है. उन्हें बस टीम को संभाल कर चलाने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

पहले तीन मैचों में गिल का प्रदर्शन

गिल ने एशिया कप के अब तक खेले गए तीन मैचों में मिलाजुला प्रदर्शन किया है. पहले मैच में वह 20 रन पर नाबाद रहे, लेकिन बाद में उन्हें साइम आयूब की गेंद पर और ओमान के खिलाफ बोल्ड होकर आउट होना पड़ा. इसके विपरीत, अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है और हर मैच में लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 30 से ज्यादा रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी है. आकाश चोपड़ा ने इस पर ध्यान दिलाया और कहा कि गिल को अपनी भूमिका को समझना होगा और टीम के लिए लंबी पारियां खेलनी होंगी.

बल्लेबाजी की चुनौती

एशिया कप में अब तक खेले गए 13 मैचों में सबसे अधिक स्कोर सिर्फ 188 रहा है. दुबई और अबू धाबी की पिचें बल्लेबाजी के लिए इतनी अनुकूल नहीं रही हैं. इन परिस्थितियों में गिल को मिडिल ऑर्डर में नहीं बल्कि ओपनिंग के दौरान टीम को संभालने का काम दिया गया है. चोपड़ा का कहना है कि गिल को पिच की स्थिति के अनुसार रणनीति अपनानी होगी और बल्लेबाजी का गति अपनी टीम की जरूरत के अनुसार सेट करना होगा.

IND vs PAK मैच में गिल की भूमिका अहम

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि आगामी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में गिल की भूमिका और भी अहम होगी. चोपड़ा ने सुझाव दिया कि बस बल्लेबाजी में लंबे समय तक टिके रहें. पहले 7-10 ओवर आराम से खेलें. जब सेट हो जाएं तो अपनी मर्जी से आक्रामक खेल दिखाएं, चाहे आउट क्यों न हो जाए. टीम के लिए लंबे समय तक मौजूद रहना जरूरी है. इस रणनीति से गिल न केवल टीम को मजबूत शुरुआत देंगे बल्कि टीम की बल्लेबाजी की गहराई भी बढ़ेगी, खासकर अगर अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Live Score, Asia Cup: सुपर 4 में भारत-पाक मैच का लाइव अपडेट

IND vs PAK: ICC और ACC को… बॉयकॉट की धमकी को लेकर नजम सेठी का बड़ा खुलासा

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Super 4: क्या भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है विलेन? जानें क्या हैं नियम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel