27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs ENG : इंग्लैंड में 14 साल का सुखा खत्म कर पायेंगे विराट कोहली, द्रविड की कप्तानी में आखिरी बार मिली थी जीत

IND vs ENG, India vs England Test series, Virat Kohli, Rahul Dravid टीम इंडिया का 2 जून से इंग्लैंड दौरा आरंभ होने वाला है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम करीब 3 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी. इस दौरान टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलेगी.

टीम इंडिया का 2 जून से इंग्लैंड दौरा आरंभ होने वाला है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम करीब 3 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी. इस दौरान टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलेगी.

उसके बाद अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है. इंग्लैंड में टीम इंडिया ने आखिरी बार 14 साल पहले यानी 2007 में टेस्ट सीरीज जीता था.

राहुल द्रविड की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीता था. दो मैच डॉ पर खत्म हुआ था. 2007 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में एक भी सीरीज नहीं जीत पायी है.

Also Read: IPL 2021 में इस खिलाड़ी को किया इग्नोर, अब इंग्लैंड दौरे पर करेगा धमाका

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 34 टेस्ट सीरीज हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 34 टेस्ट सीरीज खेले गये. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड 19 बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की, जबकि भारत केवल 11 बार ही सीरीज जीत पाया है. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट डॉ पर खत्म हुआ.

Also Read: हनुमा विहारी को दिया मसाला डोसा का ऑर्डर, ट्रोलर को दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम है. सचिन ने 32 मैचों की 53 पारियों में 7 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2535 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 2483 रन बनाये हैं. अब भी जो खेल रहे हैं उसमें जो रूट ने भारत के खिलाफ 20 मैचों की 36 पारियों में 5 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1789 रन बनाये हैं. जबकि विराट कोहली ने 23 मैचों की 41 पारियों में 5 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1742 रन बनाये हैं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें