IND vs BAN: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को सुपर 4 में पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत की सामने आज (24 सितंबर) को बांग्लादेश की चुनौती है. दोनों टीमों के लिए यह एक अहम मैच है. इस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. वहीं दूसरी टीम को अपने अगले मैच तक का इंतजार करना होगा. आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के स्पिन गेंदबाजों पर सभी की नजर रहेगी. लेकिन बात अगर आंकड़ों की करें तो ये मुकाबला काफी हद तक एकतरफा दिखता है, मगर बांग्लादेश की टीम बड़े-बड़े उलटफेट करने में माहिर मानी जाती है. ऐसे में आज के इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा होगा और दोनों ही टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी की नहीं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. (IND vs BAN Match Pitch Report and Predicted Playing XI).
क्या असर दिखाएगी पिच?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले में पिच का योगदान बेहद अहम रहने वाला है. अगर इस मैदान के पिछले दस मैचों की ओर देखा जाए तो यहां तेज गेंदबाजों को 63 वहीं स्पिनर को 50 विकेट मिले हैं. यहां कि पिच थोड़ा धीमी रहती है जिसके चलते बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बराबरी के मौके मिल जाते हैं. पिछली 10 पारियों के आधार पर पहली पारी में यहां का एवरेज स्कोर 157 रन है और औसतन स्कोर 159 रन का है. वहीं इस मैदान पर तेंज गेंदबाजों को थोड़ी अधिक मदद मिल जाती है. लेकिन इस बार यहां स्पिन बॉलर्स का बोलबाला रहा है. जिसके चलते दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों पर सभी की निगाह रहेगी.
कैसा होगा मैसम का मिजाज?
दुबई में आज का मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दुबई में शाम के आसपास मौसम थोड़ा नरम हो जाता है और तापमान में गिरावट देखने को मिलती है जिसके चलते कई बार शाम के समय ओस भी देखने को मिलती है. इस मैच में भी दूसरी पारी के समय ओस देखने को मिल सकती है. ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ हद तक फायदा मिल सकता है.
कैसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लइंग इलेवन
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के इस सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया दो बदलाव कर सकती है. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. वहीं दूसरा बदलाव टीम जसप्रीत बुमराह के रुप में भी कर सकती है. बुमराह की जगह टीम में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. अगर बात बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन की हो तो इस मैच में वह बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं.
भारत की संभावित XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की संभावित XI: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: ये नौटंकी के लिए उनको… प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर भड़के सुनील गावस्कर
श्रेयस अय्यर ने BCCI को लिखा पत्र, रेड बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक,बताया बड़ा कारण: रिपोर्ट
PAK vs SL: जैसे को तैसा, अबरार के विकेट सेलिब्रेशन नकल पर हसरंगा का करारा पलटवार, देखें वीडियो

