30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Ban 1st Test : भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य देने के बाद चार विकेट झटके

Ind vs Ban 1st Test : भारत ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य देने के बाद खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोके जाने तक बांग्लादेश के 158 रन पर चार विकेट झटक लिये.

Ind vs Ban 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द ही रोक दिया गया. खेल रोके जाने के कुछ देर बाद अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी. इस समय कप्तान नजमुल हसन शंटो 51 और अनुभवी शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज मौजूद थे. बांग्लादेश अब भी जीत से 357 रन दूर है और दो दिन का खेल बचा हुआ है. भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिये. भारत ने इससे पहले चार विकेट पर 287 रन बना कर अपनी दूसरी पारी घोषित की। टीम के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 119 जबकि ऋषभ पंत ने 109 रन का योगदान दिया.

बांग्लादेश की पहली पारी सस्ते में सिमटी

इससे पहले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद दूसरी पारी में 3 विकेट पर 81 रन बना कर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर ली थी. बुमराह की शानदार गेंदबाजी का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने 50 रन देकर चार विकेट चटकाये. बुमराह को मोहम्मद सिराज (30 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (19 रन पर दो विकेट) और रवींद्र जडेजा (19 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी. भारत ने पहली पारी 227 रन की बड़ी हासिल की.

दूसरी पारी में भी रोहित और कोहली ने किया निराश

बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ पांच रन बना कर पवेलियन लौटे. यशस्वी जायसवाल भी कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 10 रन बनाये. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली भी 17 रन बना कर आउट हुए. शुभमन गिल 33 और रिषभ पंत 12 रन बना कर क्रीज पर थे.

Read Also : India vs Bangladesh 1st Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दी 308 रन की बढ़त, टीम इंडिया की दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन

भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके आठ विकेट, जडेजा को मिले दो विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह ने शानदार लय में चल रहे शदमन इस्लाम को अपनी चतुराई से आउट किया. उन्होंने इसके बाद मुशफिकुर रहीम, तस्कीन और हसन महमूद को चलता किया. बुमराह ने चार विकेट झटके. वहीं सिराज ने दो और पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी दो विकेट झटके. भारतीय स्पिनर जडेजा को भी दो विकेट मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें