IND vs AUS: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे क्रिकेट में वापसी एकदम निराशाजनक रही. दोनों ने इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया. वनडे एकमात्र ऐसा फॉर्मेट है जिससे उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है. रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 8 रन बनाए, जबकि कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. पर्थ में बादलों से घिरे मौसम में दोनों को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की नई गेंद का सामना नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने सिर्फ 14 गेंदों का सामना किया. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर, जोश हेजलवुड ने एक बेहतरीन गेंद डाली. रोहित ने कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्लिप में जाकर मैट रेनशॉ के हाथों में आसान कैच हो गई. Why do not Virat Kohli and Rohit Sharma retire Angry fans demanded after flop show
खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली
दूसरी ओर, विराट कोहली पहली ही गेंद से संघर्ष करते दिखे और आठवें गेंद को हवा में उछालकर खेला और उस पॉइंट पर कैच आउट हो गए, जहां कूपर कोनोली खड़े थे. सात महीने बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी निराशाजनक रही. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के निराशाजनक प्रदर्शन से बेहद नाराज थे और कुछ ने तो उनसे संन्यास लेने और अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने की भी मांग कर डाली. वनडे के नये कप्तान शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन हो गया, जब रविवार को पर्थ में पहली बार बारिश आई.
कप्तान शुभमन गिल ने भी किया निराश
रोहित और कोहली के जाने के बाद गिल भी अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में चले गए, जहां वह 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर लेग साइड में कैच आउट हो गए. इससे पहले, ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज से पहले टीम के फोकस और तैयारी पर जोर दिया, उन्होंने तीन तेज गेंदबाजों, तीन ऑलराउंडरों और डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी के साथ संतुलित संयोजन पर जोर दिया था. टॉस के बाद गिल ने कहा था कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे.
7 विकेट से हारा भारत
टॉस के चार बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम दबाव में आ गई और 26 ओवर में अपने नौ विकेट गंवा दिए और केवल 136 रन बनाए. बारिश की वजह से मैच को पहले ही 26-26 ओवर का कर दिया गया था. डीएलएस के तहत मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य मिला. कप्तान मिशेल मार्श की 46 रनों की नाबाद पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 22वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया अब 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है, और भारत को बराबरी पर आने और सीरीज में बने रहने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
ये भी पढ़ें…
भले ही 8 के स्कोर पर हुए आउट, लेकिन रोहित शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video
पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

