IND vs AUS: भारत ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का टिकट कटा लिया. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के 265 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे टीम के बड़े सितारे आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठकर मैच देख रहे थे. जैसे ही भारत ने मैच जीता सभी खुशी से नाचने लगे. कोहली कुछ ज्यादा ही उत्साहित नजर आए. हार्दिक ने जब बड़े-बड़े छक्के लगाए तो कोहली, रोहित को दिखाकर उनकी नकल करने लगे. ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
विराट कोहली ने खेली 84 रनों की बेजोड़ पारी
इस बड़े मुकाबले में विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की मुश्किलों का काफी कम कर दिया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी मध्यक्रम में उपयोगी पारी खेली. आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के खराब रिकॉर्ड को देखते हुए, ड्रेसिंग रूम के दृश्य यह बता रहे थे कि खिलाड़ी फाइनल में जगह पक्की करने के लिए कितने उत्साहित थे, खासकर कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली.
I LOVE THIS TEAM SO MUCH, SOO MUCH pic.twitter.com/XzajzJVBvc
— Pallavi Anand (@PallaviSAnand) March 4, 2025
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से लिया 2023 वर्ल्ड कप हार का बदला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया. अब यह देखना शानदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना किस टीम से होने वाला है. दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को लाहौर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबला करेगी. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है.
फाइनल मुकाबला लाहौर से दुबई हुआ शिफ्ट
भारत के फाइनल में पहुंचने से पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है. पहले फाइनल मुकाबले के लिए लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को चुना गया था, हालांकि आईसीसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद यह मैच दुबई में खेला जाएगा. पूरा टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है, जहां भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. सुरक्षा कारणों से बीसीसीआई ने पहले ही पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से हाईब्रिड मॉडल लागू किया गया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा