India vs Australia, Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया के लिए मंगलवार का दिन काफी खास रहा. पहले आज भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ के बाद टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. यह पहली बार है जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर कब्जा किया है.
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
9 फरवरी से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और यह मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत हासिल की. वहीं इसके बाद भारत का दमदार प्रदर्शन दिल्ली में खेले गेए दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और कंगारूओं ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. इस जीत के बाद भारत के लिए आखिरी मुकाबला जीतना या ड्रॉ करना काफी जरुरी था. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया और 5 दिन चले इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.
WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय फैंस और टीम इंडिया को एक दिन में दो खुशखबरी मिली है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमा लिया है. अब द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. टीम इंडिया को यह फायदा श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद हुई है. आपको बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.