16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे कप्तानी में शुभमन गिल के लिए कड़ी चुनौती, तेज गेंदबाजों के इस्तेमाल पर सवालों के घेरे में

IND vs AUS: भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाल दी गई है. टेस्ट के बाद उन्हें वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है. हालांकि वह टेस्ट की तरह वनडे में उस तरह की कप्तानी नहीं कर पाए और निजी स्तर पर ही पहले वनडे में 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. गिल के पास खुद को साबित करने का दो और मौका है.

IND vs AUS: शुभमन गिल के लिए भारत के वनडे कप्तान के रूप में पहला अनुभव काफी मुश्किलों भरा रहा. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरे गिल 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. बारिश से प्रभावित मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया और मेजबान टीम ने 26 ओवरों के मुकाबले में 4.5 ओवर शेष रहते 131 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद, गिल की रणनीति की विशेषज्ञों ने आलोचना की है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और जाने-माने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने गिल के गेंदबाजी बदलावों, खासकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं. Shubman Gill faces a tough challenge in ODI captaincy questions to use of fast bowlers

अर्शदीप सिंह के गिल ने क्यों नहीं दी गेंदबाजी

नई गेंद लेते ही अर्शदीप ने अपने शुरुआती स्पेल में ही प्रभावित किया और अपनी दूसरी ही गेंद पर आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट ले लिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने के लिए अर्शदीप से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई गई. अर्शदीप को सिर्फ दो ओवर बाद ही आक्रमण से हटा दिया गया. 17वें ओवर में अर्शदीप को फिर से आक्रमण पर लगाया गया, तब तक मैच भारत के हाथ से निकल चुका था. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘अर्शदीप सिंह ने पहले 16 ओवरों में से सिर्फ दो ही ओवर फेंके. उन्होंने एक ओवर में विकेट लिया. मैं उनकी सोच समझ नहीं पाया. कुल स्कोर इतना बड़ा नहीं था कि उन्हें रोक पाता.’

चोपड़ा ने गिल के फैसले की आलोचना की

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और एक गेंदबाज छह ओवर फेंक सकता था. मुझे लगा कि अर्शदीप वह गेंदबाज होंगे क्योंकि उन्होंने एक विकेट लिया था. मैं इस बात को समझने की कोशिश कर रहा हूं कि उन्होंने पहले 16 ओवरों में से सिर्फ दो ही ओवर क्यों फेंके थे.’ भारतीय गेंदबाजी लाइनअप के अन्य तेज गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी एक भी विकेट लेने में असफल रहे. आस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श शुरू से अंत तक नाबाद रहे और 48 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप ने मात्र 29 गेंदों पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मदद की.

गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन की बना सके

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. स्थिति इतनी खराब रही कि भारत का स्कोर एक समय 25 रन पर 3 विकेट था. रोहित शर्मा अपनी लंबे समय बाद वापसी उतनी बढ़िया नहीं रही. न ही विराट कोहली कोई खास कमाल दिखा पाए. वह तो खाता भी नहीं खोल पाए. गिल पर भी इसका प्रभाव पड़ा और वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शीर्ष क्रम की नाकामी ने भारतीय टीम को झकझोर दिया और पूरी टीम दबाव में आ गई. किसी प्रकार केएल राहुल ने टीम को संकट से उबारा और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें…

भले ही 8 के स्कोर पर हुए आउट, लेकिन रोहित शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

मैच फिक्सिंग के लिए लगा था बैन, अब पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करेगा यह 38 साल का खिलाड़ी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel