21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन भी नहीं कर पाए जो कमाल, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया ऐसा धमाल

IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की और 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए. उन्होंने 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

IND vs AUS: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्ध हासिल की है. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे मैच में 1,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है. रोहित के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अब तक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 802 रन बनाए हैं. महान सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. रोहित का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है. भारतीय सलामी बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 55 से ज्यादा है, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन है. Rohit Sharma created such a stir in Australia that even Sachin Tendulkar could not do it

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में जड़ा पचासा

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वह 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे, जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे. कोहली दूसरे वनडे में भी खाता खोलने में नाकाम रहे और लगातार दूसरी बार डक पर आउट हो गए. हालांकि, रोहित ने दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ दिया है. नये वनडे कप्तान शुभमन गिल का भी लगातार दो मैचों में बल्ले से प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पहले मैच में 10 के स्कोर पर आउट होने वाले गिल दूसरे वनडे में 9 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI में सबसे ज्यादा रन (ऑस्ट्रेलिया में)

रोहित शर्मा (भारत) : 21 मैचों में 1026* रन बनाकर इस सूची में सबसे आगे हैं. उनका औसत 55.77 का है, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन है और उन्होंने 76 चौके और 29 छक्के लगाए हैं.
विराट कोहली (भारत) : 20 मैचों में 44.55 की औसत से 802* रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है. उन्होंने 60 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.
सचिन तेंदुलकर (भारत) : 25 मैचों में 740 रन बनाए. उनका औसत 30.83 है, जिसमें 1 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन है, जिसमें 64 चौके और 1 छक्का शामिल है.
एमएस धोनी (भारत) : 21 मैचों में 45.60 की औसत से 684 रन बनाए. उनके नाम 5 अर्धशतक (कोई शतक नहीं) हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87* रहा है. उन्होंने 32 चौके और 12 छक्के लगाए.

इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी बनाया 500+ का स्कोर

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) : उन्होंने सिर्फ 11 मैचों में 68.30 की बेहतरीन औसत से 683 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और 1 अर्धशतक हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 149 रहा है. उन्होंने 69 चौके और 13 छक्के लगाए हैं.
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) : 14 मैचों में 51.15 की औसत से 665 रन बनाए. इसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है. उन्होंने 56 चौके और 12 छक्के लगाए हैं.
डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया) : 14 मैचों में 53.83 की औसत से 646 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 102* रहा है. उन्होंने 54 चौके और 0 छक्के लगाए.
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) : 20 मैचों में 42.50 की औसत से 595 रन बनाए. उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 105* रहा है. उन्होंने 45 चौके और 2 छक्के लगाए.
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) : 12 मैचों में 49.36 की औसत से कुल 543 रन बनाए. उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है. उन्होंने 53 चौके और 9 छक्के लगाए.
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) : 10 मैचों में 53.40 की औसत से 534 रन बनाए. उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रहा. उन्होंने 55 चौके और 5 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें…

Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

IND vs AUS 2nd ODI Live streaming: भारत का करो या मरो वाला मुकाबला, फ्री में कहां और कैसे देखें LIVE

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel