ePaper

Rishabh की छोटी लेकिन तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका

4 Jan, 2025 2:48 pm
विज्ञापन
Rishabh Pant

Rishabh Pant

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 33 गेंद पर 61 रन बनाकर तहलका मचा दिया है. अपनी इस पारी से उन्होंने कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं.

विज्ञापन

IND vs AUS: भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज शनिवार को सिडनी में धुआंधार बल्लेबाजी की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन निर्णायक समय पर अर्द्धशतक लगाया. उन्होंने केवल 29 गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. ऋषभ ने अपनी इस छोटी सी पारी में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

ऋषभ पंत इस टेस्ट में पहली पारी में 98 गेंदों पर 40.82 की स्ट्राइक रेट से 40 रन तो दूसरी पारी में 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 रहा. पंत का अर्द्धशतक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. इससे पहले 2017 में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर ने 17 गेंदों पर पचास रन बनाए थे. पंत ने मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड भी बनाया और 1975 में पर्थ में वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक द्वारा 33 गेंदों में बनाए गए 50 साल पुराने अर्धशतक को तोड़ा. इससे पहले इंग्लैंड के जॉन ब्राउन ने 1895 में 34 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले विदेशी बल्लेबाज

29 गेंद – ऋषभ पंत (भारत), 2025 – सिडनी

33 गेंद – रॉय फ्रेडरिक्स (वेस्टइंडीज), 1975 – पर्थ

34 गेंद – जॉन ब्राउन (इंग्लैंड), 1895 – मेलबर्न

34 गेंद – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 2009 – पर्थ

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक

इसके साथ ही ऋषभ ने भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने के अपने ही रिकॉर्ड से बस 1 रन से चूक गए. उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद पर पचास रन बनाए थे. 

28 गेंद- ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु 2022

29 गेंद- ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2025 *

30 गेंद- कपिल देव बनाम पाक, कराची 1982

31 गेंद- शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2021

31 गेंद- यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर 2024

ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट छक्के (विजिटर्स)

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 13वें टेस्ट छक्के के साथ विवियन रिचर्ड्स और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया, जो ऑस्ट्रेलिया में सभी मेहमान बल्लेबाजों में सबसे अधिक है. उन्होंने आखिरकार 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।

13* – पंत

12 – क्रिस गेल, विव रिचर्ड्स

11 – एस ब्रॉड

10 – क्लाइव लॉयड, रोहित शर्मा

अब शॉट नहीं दिख रहे क्या…, यशस्वी जायसवाल ने लिए कोंस्टास के लिए मजे, Video 

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें