21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS 4th T20I: सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर होंगी नजरें, अब तक नहीं दिखा है प्रभाव

IND vs AUS: भारत गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में उतरेगा तो सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल पर होंगी. दोनों ने अब तक टी20 सीरीज में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा है. गिल अब तक 37 रनों का सर्वोच्च स्कोर ही बना पाए हैं. वहीं कप्तान सूर्या कैनबरा में पहले मैच में नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. चौथे मैच में टीम को भी दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज दांव पर लगा है, क्योकि पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और वनडे-टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अब भी बड़ी पारी का आना बाकी है. गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार और उप-कप्तान गिल पर सबकी नजरें रहेंगी. दबाव के बीच, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के लिए न केवल बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है, बल्कि यह भी देखना होगा कि भारत अपनी अंतिम एकादश में कितना बदलाव करता है और इस मैच के लिए उसकी रणनीति क्या होगी. चौथे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया बढ़त बना लेगी और आखिरी टी20 में टीम का मनोबल ऊंचा होगा. ND vs AUS 4th T20I Suryakumar Yadav and Shubman Gill to be in focus not made an impact yet

साल की शुरुआत से खराब फॉर्म में हैं सूर्या

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार साल की शुरुआत से ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें वह सबसे ज्यादा खेलते हैं. सूर्या ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 28 रन बनाकर 2025 की शुरुआत की, जिसमें 5 मैचों की सीरीज में दो डक शामिल हैं. आईपीएल 2025 में उनका सीजन अच्छा रहा, लेकिन इसके बावजूद टी20आई में उनका खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह एशिया कप 2025 में सिर्फ 72 रन बना पाए. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी फेल रहे. पहले टी20I में कैनबरा में नाबाद 39 रन की पारी खेलने के बाद, भारतीय कप्तान मेलबर्न में दूसरे टी20I में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे टी20I में, वह सिर्फ 11 गेंदों तक टिक पाए.

गिल ने अब तक नहीं किया प्रभावित

उप-कप्तान गिल इस सीरीज में भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उन्होंने अब तक तीन टी20 मैचों में 37, 5 और 15 रन ही बनाए हैं. पंजाब के इस बल्लेबाज को भविष्य में सभी प्रारूपों का कप्तान माना जा रहा है, ऐसे में गिल को भारत की टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ उम्दा प्रदर्शन करने होंगे. एशिया कप की शुरुआत में गिल के हाथों ओपनर का मौका गंवाने वाले सैमसन को तीसरे टी20 मैच में जितेश शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. यह देखना बाकी है कि क्या भारत जितेश को बरकरार रखना चाहेगा और उन्हें एक और मौका देगा क्योंकि वे 2026 के टी20 विश्व कप से पहले जितना हो सके प्रयोग करना चाहेंगे.

कुलदीप यादव हुए टीम से बाहर

भारत अपने स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के बिना चौथे टी20 में मैदान पर उतरेगा. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा लेंगे. उनके स्थान पर किसी और की घोषणा नहीं की गई है. तीसरे टी20 में वैसे भी कुलदीप को इलेवन में जगह नहीं मिली थी. अब देखना होगा कि भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है या नहीं. शिवम दुबे पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे, जबकि सूर्या ने वाॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी में न उतारने का चौंकाने वाला फैसला लिया था. अर्शदीप सिंह ने अपनी वापसी पर तुरंत प्रभाव डाला और बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना ही सही होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलिया : मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन.

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel