21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

46 साल के इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बना दिया नया विश्व रिकॉर्ड

Imran Tahir World Record: इमरान ताहिर ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ टी20 में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. 46 वर्षीय ताहिर 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने. उनकी स्पिन जादूगरी से गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 83 रन से जीत दर्ज की और कई टी20 रिकॉर्ड टूटे.

Imran Tahir World Record: उम्र सिर्फ एक नंबर है. इमरान ताहिर इसे सिद्ध करने पर तुले हुए हैं. इमरान ताहिर लगातार अपने जुनून और ऊर्जा से खेलते जा रहे हैं. CPL 2025 में शनिवार को गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान ने अपनी स्पिन जादूगरी से एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स को चित कर दिया और अपनी टीम को 83 रन की विशाल जीत दिलाते हुए कई टी20 रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स एवं एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स (Guyana Amazon Warriors vs Antigua and Barbuda Falcons) के बीच खेले गए इस मैच में 4 ओवर में 5.25 की इकोनॉमी से 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटक लिए. वे अब टी20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं.

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के 54 गेंद में 151.85 की स्ट्राइक रेट से 82 रन, शिमरोन हेटमायर के 26 गेंद में 250.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 और रोमारियो शेफर्ड के महज आठ गेंदों में नाबाद 25 रनों का योगदान की बदौलत 20 ओवर में 211 रन जड़ दिए. इसके जवाब में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स 15.2 ओवरों में केवल 128 रन पर ढेर हो गई. फाल्कन्स की ओर से करीमा गोरे ने सबसे ज्यादा 14 गेंद में 31 रन बनाए. उनके अलावा बेवॉन जैकब्स ने 26 गेंदों में 25 रन, जबकि फैबियन एलेन ने 20 गेंद में 22 रन बनाए. गुयाना के लिए सबसे बड़े हीरो इमरान ताहिर रहे.

इमरान ताहिर के 5 शिकार

211 रनों के विशाल लक्ष्य का बचाव करते हुए ताहिर ने पावरप्ले के बाद अपनी पहली ही गेंद पर शाकिब अल हसन को स्टंप करा दिया. इसके बाद उन्होंने कप्तान इमाद वसीम को चार गेंद पर खाता खोले बिना आउट किया और फिर अगले ओवर में शमार स्प्रिंगर को एलबीडब्ल्यू किया. ताहिर ने वापसी कर निचले क्रम के बल्लेबाजों उसामा मीर और ओबेड मैककॉय को भी आउट कर विशेष उपलब्धि हासिल की.

सबसे उम्रदराज कप्तान बने

46 वर्षीय ताहिर टी20 क्रिकेट में पाँच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. वह 40 की उम्र के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मलावी के कप्तान मुअज्जम अली बैग के नाम था, जिन्होंने 2004 में कैमरून के खिलाफ पाँच विकेट लिए थे. 46 साल 148 दिन की उम्र में ताहिर टी20 क्रिकेट में पाँच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने. उनसे आगे केवल टोमाकानुटे रितावा हैं, जिन्होंने फिजी के खिलाफ 2022 में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज

2006 से अब तक 436 टी20 मैच खेलने वाले ताहिर ने टी20 क्रिकेट में 554 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इसी मैच में 550 का आंकड़ा पार किया है. फिलहाल वे टी20 के ऑल-टाइम चार्ट में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे राशिद खान, ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन हैं.

660 विकेट- राशिद खान- 487 मैच

631 विकेट- ड्वेन ब्रावो- 582 मैच

590 विकेट- सुनील नरेन- 556 मैच

554 विकेट- इमरान ताहिर- 436 मैच

499 विकेट- शाकिब अल हसन- 456 मैच

टी20 में सबसे ज्यादा पाँच विकेट हॉल

हालांकि उनका पाँचवाँ पाँच विकेट हॉल उन्हें लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, शाहीन अफरीदी और शाकिब के बराबर ले आया है. पुरुषों के टी20 में केवल डेविड वीज़े (7) के पास अधिक पाँच विकेट हॉल हैं.

डेविड वीज- 329 विकेट, 7 बार पाँच विकेट हॉल

शाहीन अफरीदी- 312 विकेट, 5 बार पाँच विकेट हॉल

लसिथ मलिंगा- 390 विकेट, 5 बार पाँच विकेट हॉल

भुवनेश्वर कुमार- 327 विकेट, 5 बार पाँच विकेट हॉल

शाकिब अल हसन- 499 विकेट, 5 बार पाँच विकेट हॉल

इमरान ताहिर- 554 विकेट, 5 बार पाँच विकेट हॉल

ये भी पढ़ें:-

शुभमन गिल हुए बीमार; दलीप ट्रॉफी से बाहर, टेंशन में BCCI, जानें क्या खेल पाएंगे एशिया कप?

डल झील की लहरों पर उड़ी मछुआरे की बेटी, पिता बिस्तर पर, 9 साल की उम्र में मां का निधन, अब सोने से चमकाई सालों की मेहनत

Asia Cup 2025: बांग्लादेश और हांगकांग की टीम का ऐलान, लिटन और यासिम के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel