ICC Suspends USA Cricket Board: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 23 सितंबर की देर रात एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड (USA Cricket Board Suspended) कर दिया. लंबे समय से बोर्ड के काम करने का तरीका और ढांचे में खामियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ICC की वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में पास हुए इस प्रस्ताव के बाद अब अमेरिका क्रिकेट प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि टीम को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप और 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
क्यों सस्पेंड हुआ अमेरिका क्रिकेट बोर्ड?
ICC पिछले कई महीनों से अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। अमेरिका क्रिकेट प्रशासन पर ढांचे में सुधार और पारदर्शिता की कमी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जून 2024 में सिंगापुर में हुई ICC की सालाना बैठक में बोर्ड को तीन महीने का समय दिया गया था ताकि वह सभी खामियों को दूर कर सके। लेकिन सुधार नहीं दिखने के बाद ICC को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा। ICC ने स्पष्ट कहा कि सदस्यता सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल के लंबे समय को ध्यान में रखते हुए यह करना आवश्यक था. साथ ही सुधारों की निगरानी के लिए एक विशेष समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया है.
बोर्ड के चेयरमैन से ICC की नाराजगी
अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन वेणु पिसिके को भी ICC ने पहले चेतावनी दी थी. उन पर आरोप था कि उन्होंने संगठन में पारदर्शिता और ढांचे को बेहतर करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए. ICC का मानना है कि जब तक बोर्ड प्रशासनिक सुधारों को गंभीरता से लागू नहीं करता, तब तक अमेरिका क्रिकेट को भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों में भरोसेमंद साझेदार नहीं माना जा सकता है.
अमेरिकी टीम का हालिया प्रदर्शन
2024 में अमेरिका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ मिलकर की थी. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 तक का सफर तय किया और सबको चौंकाया. यही कारण है कि ICC ने साफ किया है कि प्रशासनिक सस्पेंशन का असर टीम के खेल पर नहीं पड़ेगा. अमेरिका क्रिकेट टीम अब भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि टीम आगे भी प्रतिस्पर्धा में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराएगी.
ओलंपिक 2028 में मिलेगा मेजबानी का फायदा
क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है और मेजबान देश होने के नाते अमेरिका की टीम को सीधा एंट्री मिलेगी. इस बड़े आयोजन से अमेरिकी क्रिकेट को वर्ल्ड लेवल पर पहचान दिलाने का सुनहरा मौका मिलेगा. ओलंपिक में हिस्सा लेने से अमेरिका में घरेलू स्तर पर भी क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा. USA ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने भी ICC के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि यह कदम अमेरिका में क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए सही साबित होगा.
अमेरिका क्रिकेट का भविष्य
भले ही बोर्ड का सस्पेंशन अमेरिका क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है, लेकिन यह सुधार का मौका भी है. ICC की निगरानी में नई संरचना तैयार होने से अमेरिका में क्रिकेट का प्रशासन और अधिक मजबूत हो सकता है. अगर बोर्ड अपनी गलतियों से सबक लेकर पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ता है, तो अमेरिका आने वाले समय में क्रिकेट की नई ताकत बन सकता है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: फाइनल के लिए पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा, श्रीलंका के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत

