21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Rankings: Asia Cup 2025 से पहले भारतीय गेंदबाजों की बड़ी छलांग, टॉप 10 में इतने इंडियन

ICC Rankings: भारत को ICC T20 Bowling rankings में बड़ी सफलता मिली है. टीम के तीन खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. इसमें वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह शामिल है.

ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय यूएई पहुंच चुकी है, जहां वह 10 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आईसीसी की ताजा जारी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है. इसमें अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की रैंकिंग में सुधार हुआ है, वहीं वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर बने हुए हैं. (Indian Bowlers Climb in ICC T20 Bowlers Rankings)

वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर

ICC की टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में इस समय भारत के वरुण चक्रवर्ती सबसे आगे हैं. वह चौथे स्थान पर मौजूद हैं और उनके 706 रेटिंग अंक हैं. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वरुण ने 33 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका लगातार विकेट लेने का कौशल और मिडिल ओवरों में नियंत्रण भारतीय टीम के लिए बड़ी ताकत बना हुआ है.

अर्शदीप टॉप-10 में, अक्षर की रैंकिंग में सुधार

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी ताजा रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके 653 रेटिंग अंक हैं. अर्शदीप अपनी धारदार गेंदबाजी और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर, अक्षर पटेल भी एक स्थान ऊपर बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने हाल के समय में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

रवि बिश्नोई छठे नंबर पर

ICC टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में रवि बिश्नोई छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 674 रेटिंग अंक हैं. हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद बिश्नोई को एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी गूगली और लेग स्पिन की विविधता विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हमेशा चुनौती साबित हुई है.

टॉप-10 में तीन भारतीय गेंदबाज

रैंकिंग में भारत के तीन गेंदबाज टॉप-10 में जगह बनाने में सफल हुए हैं. वरुण चक्रवर्ती (4), रवि बिश्नोई (6) और अर्शदीप सिंह (10). वहीं, पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी मौजूद हैं, जिनके 717 रेटिंग अंक हैं. इंग्लैंड के आदिल राशिद दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की ICC टी20 रैंकिंग– टॉप-10

रैंकगेंदबाजदेशरेटिंग
1जैकब डफीन्यूज़ीलैंड717
2आदिल राशिदइंग्लैंड710
3अकील हुसैनवेस्टइंडीज़707
4वरुण चक्रवर्तीभारत706
5एडम जंपाऑस्ट्रेलिया700
6रवि बिश्नोईभारत674
7वानिंदु हसरंगाश्रीलंका659
8नाथन एलिसऑस्ट्रेलिया658
9राशिद खानअफगानिस्तान653
10अर्शदीप सिंहभारत653

ये भी पढ़ें-

पहले एशिया जीतना… कप्तान सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में UAE के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान

क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च

Women’s World Cup: न्यूजीलैंड ने घोषित की महिला विश्व कप की टीम, इस खिलाड़ी को मिली कमान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel