ICC and Google Will Join Hands: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गूगल के साथ बड़ी साझेदारी की है. इस सहयोग से महिला क्रिकेट को नए आयाम मिलेंगे और फैंस को मिलेगा ज्यादा रोमांचक अनुभव. आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह साझेदारी काफी अहम मानी जा रही है.
महिला क्रिकेट को मिलेगा गूगल का साथ
ICC ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब महिला क्रिकेट को गूगल की उन्नत तकनीक का साथ मिलेगा. इस पार्टनरशिप के जरिए गूगल महिला क्रिकेट को ज्यादा सुलभ और आकर्षक बनाने में मदद करेगा. गूगल के प्रोडक्ट्स जैसे एंड्रॉइड, गूगल जेमिनी, गूगल पे और गूगल पिक्सेल का इस्तेमाल फैंस को हर पल से जोड़ने और मैच अनुभव को और बेहतर करने के लिए किया जाएगा.
दो बड़े टूर्नामेंट से पहले आई खुशखबरी
यह साझेदारी उस समय हुई है जब अगले 10 महीनों में महिला क्रिकेट के दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा, जबकि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा. ऐसे में गूगल का यह कदम महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को और तेज़ी से आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
महिला क्रिकेट पहुंचेगा नई ऊंचाइयों पर
ICC चेयरमैन जय शाह ने इस साझेदारी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा “यह पार्टनरशिप महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है. गूगल की वर्ल्ड क्लास इनोवेशन के साथ हम फैंस के लिए ज्यादा आकर्षक अनुभव तैयार कर पाएंगे और खेल को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और यह सहयोग इसे वैश्विक स्तर पर और मजबूत बनाएगा.
गूगल इंडिया भी दिखा उत्साहित
गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) शेखर खोसला ने कहा “क्रिकेट हमेशा से समुदाय और जुनून की पहचान रहा है. हम ICC के साथ मिलकर महिला क्रिकेट के फैंस को खेल के और करीब लाने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह केवल एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि लंबे समय तक गहरे एंगेजमेंट और पहुंच बनाने की दिशा में कदम है.”
ये भी पढ़ें-
एशिया कप से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला कर दी छक्के-चौकों की बरसात, बना डाले इतने रन
IND vs PAK Rivalry पार्ट 2: इशारे का घमंड और अगली गेंद पर बिखरे स्टंप्स
17 साल, भज्जी-श्रीसंत का ‘थप्पड़ कांड’ अब वीडियो आया सामने, देखें

