13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से कहा…’, जडेजा ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात को किया याद

PM Modi Birthday: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन से पहले, उनेक साथ पहली मुलाकात की यादें शेयर की. उन्हें अब भी याद है कि जब भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने मोदी से जडेजा का परिचय करवाया था तो उन्होंने कहा कि इसका खयाल रखना अपना बच्चा है. जडेजा उसी समय से मोदी के कायल हैं, जो कर किसी से एक व्यक्तिगत लगाव के साथ मिलते हैं और उसका हौसला बढ़ाते हैं.

PM Modi Birthday: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन से पहले, भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उनसे अपनी पहली मुलाकात का एक किस्सा साझा किया, जब वे 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे. एक्स पर एक पोस्ट में, जडेजा ने याद किया कि जब उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी, तब टीम इंडिया अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रही थी, और मोदी मैच से ठीक पहले मैदान पर परिचय के लिए खड़े खिलाड़ियों से मिले थे. भारत के तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने जडेजा का पीएम मोदी से परिचय कराया, जिन्होंने मुस्कुराते हुए धोनी से ‘उनका ख्याल रखने’ के लिए कहा. जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इस समय सक्रिय राजनीति में हैं और भारतीय जनता पार्टी से गुजरात के जामनगर से विधायक हैं.

जडेजा ने शेयर किया वीडियो

रवींद्र जडेजा ने #MyModiStory हैच टैग के साथ एक वीडियो एक्स पर शेयर किया और लिखा, ‘मैं मोदी जी से पहली बार 2010 में मिला था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. अहमदाबाद में हमारा दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच था और मैच शुरू होने से ठीक पहले टीमें परिचय के लिए मैदान पर खड़ी थींृ मोदी जी आए और सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. मैं उनसे पहली बार मिला था. उस समय हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा उनसे परिचय कराया. मोदी जी मुस्कुराए और धोनी से कहा, ‘इसका ख्याल रखना… यह हमारा बेटा है.’ उनके जैसे पद पर बैठे किसी व्यक्ति के मुंह से, खासकर मेरी टीम के सामने, यह साधारण सी बात सुनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हुई. इसमें उनकी गर्मजोशी और हर किसी के प्रति उनके सच्चे व्यक्तिगत स्नेह की झलक थी. यह एक ऐसा पल है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता.’

गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर, जहां भारत ने कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी, जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 पारियों में 86.00 की औसत से 516 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107*, एक शतक और पांच अर्द्धशतक रहा. उन्होंने महत्वपूर्ण ओवरों में सात महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में कई रिकॉर्ड तोड़े. जडेजा ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया है. अब वह केवल टेस्ट और वनडे में खेलते दिखेंगे.

2024 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज ने भी उसी समय टी20 से संन्यास का ऐलान किया था. कोहली के संन्यास के ठीक बाद जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह टी20 को अलविदा कह रहे हैं. हालांकि इस साल कोहली और रोहित ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया, लेकिन जडेजा ने आगे जाने का फैसला किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए दो सप्ताह तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है. पार्टी ने स्वच्छता अभियान, ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम और देश भर में प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनियों सहित कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें-

गिल की ओपनिंग पर सवाल, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी बोले- क्यों तोड़ी सैमसन-अभिषेक की जोड़ी?

घटिया हरकत पर उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, सूर्यकुमार यादव को बोले अपशब्द, लगाए गंभीर आरोप

1000 मीटर स्प्रिंट में भारत ने रचा इतिहास, आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel