22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हमेशा किंग’, युवराज सिंह ने बर्थडे पर विराट कोहली को दी स्पेशल बधाई, Video किया शेयर

HBD Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. विराट के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लग गया और क्रिकेटरों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. विराट का जन्मदिन सबसे शानदार अंदाज में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मनाया. उन्होंने उनके 37 साल के सफर को याद किया और उन्हें हमेशा के लिए एक किंग बताया. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने चुटिले अंदाज में विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

HBD Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मनाया और क्रिकेट जगत ने सोशल मीडिया पर इस भारतीय बल्लेबाज को जमकर शुभकामनाएं दीं. क्रिकेटरों, मशहूर हस्तियों और समर्थकों ने उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और उनके अटूट जुनून को याद किया, जो आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने साथियों और विरोधियों, दोनों से अपार तारीफें हासिल की हैं और वह खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जुनून के लिए जाने जाते हैं. Always a King Yuvraj Singh wishes Virat Kohli on his birthday shares video

युवराज ने किंग स्टाइल में मनाया कोहली का जन्मदिन

विराट कोहली के पेशेवर रवैये और जुनून ने उन्हें क्रिकेट जगत में मजबूत रिश्ते बनाने में मदद की है और साथ ही खेल के ऑलटाइम महान खिलाड़ियों की सूची में जगह दिलाई है. क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह ने कोहली को शाही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और भारतीय सुपरस्टार का असली ‘किंग’ अंदाज में जश्न मनाया. युवराज ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कोहली के एक छोटे से बच्चे से 37 साल की उम्र में क्रिकेट का दिग्गज बनने का सफर दिखाया गया है. यूवराज ने पोस्ट में लिखा, ‘एक बार किंग, हमेशा किंग. जन्मदिन मुबारक हो विराट कोहली. आने वाले शानदार साल के लिए आपको ढेर सारा प्यार. हमेशा खुश रहें!’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया संदेश के साथ लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो विराट कोहली. गेंदबाजों के बुरे सपने का स्थायी पता और प्रशंसकों के दिल का स्थायी निवास. विराट, आपका साल शानदार रहे.’ कोहली की आईपीएल फ्रैंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने करिश्माई बल्लेबाज का जश्न एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करके मनाया, जिसमें उनकी पिछले कुछ वर्षों की शानदार उपलब्धियों के बारे में बताया गया है. युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक पाजी. भगवान भला करे.’

रैना और कैफ ने कोहली को बताया क्रिकेट का नायक

युजवेंद्र चहल ने भी अपने पूर्व कप्तान के लिए एक नोट पोस्ट किया. चहल ने लिखा, ‘एक ऐसे इंसान को, जिसका हौसला बुलंद है, जिसका दिल हर चुनौती के लिए धड़कता है, ईश्वर करे आप आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहें. भगवान आपका भला करे और आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं विराट भैया.’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी कोहली को शुभकामनाएं दीं, जिन्हें वे प्यार से भारतीय क्रिकेट का सच्चा दिग्गज और नायक कहते हैं. रैना ने एक्स पर लिखा, ‘किंग कोहली 37 साल के हो गए! भारतीय क्रिकेट के सच्चे दिग्गज विराट कोहली के अविश्वसनीय सफर का जश्न! उन्हें और भी रिकॉर्ड, जीत और खुशियों से भरे साल की शुभकामनाएं! हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.’

कैफ ने कहा, ‘विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े चेज मास्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. एक सच्चे भारतीय नायक विराट कोहली.’

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel