22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैंने भगवान से सिर्फ… वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का भावुक करने वाला मैसेज

Harmanpreet Kaur Emotional Message: हरमनप्रीत कौर की कहानी प्रेरणा देती है कि सपने कभी छोड़ने नहीं चाहिए. बचपन में पिता का बल्ला थामने वाली लड़की ने भारत को पहला महिला वर्ल्ड कप जिताकर इतिहास रच दिया. उनके लिए यह सिर्फ जीत नहीं, बल्कि हर उस लड़की का सपना था जिसने कुछ बड़ा करने की ठानी थी.

Harmanpreet Kaur Emotional Message: कभी पिता का बड़ा बल्ला पकड़कर गली में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाली हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वह सपना पूरा कर दिखाया जिसे पूरा करने की उम्मीद पूरे भारत को थी. नवी मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) फाइनल में उनकी कप्तानी में भारत ने 52 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. यह सफर आसान नहीं था पर मेहनत, भरोसे और सपनों की ताकत ने इस लड़की को विश्व चैंपियन बना दिया.

बचपन का सपना 

हरमनप्रीत कौर को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था. वह बताती हैं कि जब उन्होंने खेलना शुरू किया, तब उनके पिता के किट बैग से बल्ला निकालकर खेला करती थीं. वह बल्ला उनके लिए बहुत बड़ा था, लेकिन उसी से उन्होंने अपने सपनों की शुरुआत की. एक दिन उनके पिता ने अपने पुराने बल्ले को काटकर छोटा कर दिया ताकि वह आसानी से खेल सके. यही पल था जब हरमन ने तय कर लिया कि एक दिन वह भारत के लिए खेलेगी.

टीवी पर देखकर जगी प्रेरणा

हरमन बताती हैं कि जब वह टीवी पर भारत की टीम को खेलते देखती थीं, तो उनके मन में भी वही सपना जागता था मुझे भी ऐसा मौका चाहिए. उस समय उन्हें महिला क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उनकी चाहत इतनी मजबूत थी कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो, उन्हें नीली जर्सी पहननी ही है.

हार से सीख और जीत का विश्वास

हरमन का यह सफर हमेशा आसान नहीं रहा. उन्होंने अपने करियर में कई बार हार और निराशा का सामना किया. 2017 महिला वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार उनके लिए बहुत दर्दनाक थी. लेकिन उन्होंने उस हार को अपनी ताकत बना लिया. वह कहती हैं मैंने तब ठान लिया था कि अगली बार हम जीतेंगे. यही जज्बा उन्हें इस मुकाम तक ले आया.

भगवान पर भरोसा

हरमनप्रीत कहती हैं कि उन्होंने कभी सपने देखना बंद नहीं किया. वह मानती हैं कि अगर दिल से किसी चीज की इच्छा की जाए तो ईश्वर भी उसे पूरा करने में मदद करता है. उन्होंने कहा मैंने भगवान से सिर्फ इतना मांगा कि मुझे अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने का मौका मिले और भगवान ने सब सुन लिया. वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते वक्त हरमनप्रीत की आंखों में खुशी और राहत दोनों थीं.

पूरे देश का सपना हुआ सच

हरमनप्रीत ने कहा कि यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे देश की थी. उन्होंने 2017 के हार के बाद हुए शानदार स्वागत को याद करते हुए कहा तब हमें समझ आया कि देश हमारी मेहनत को समझता है और हमारे साथ है. यही प्यार और समर्थन उन्हें वर्ल्ड कप जीतने की ताकत देता रहा. इस बार जब उन्होंने ट्रॉफी उठाई, तो वह सिर्फ टीम इंडिया नहीं, बल्कि हर उस लड़की की जीत थी जिसने कभी सपना देखा था कि वह भी कुछ बड़ा कर सकती है.

ये भी पढ़ें-

Ranji Trophy: यशस्वी का कमाल! राजस्थान के खिलाफ चमके जायसवाल, ठोका एक शानदार शतक

Rising Stars Asia Cup 2025: भारतीय टीम का ऐलान, जितेश बने कप्तान, वैभव सूर्यवंशी की एंट्री

2011 का जादू फिर लौटा! हरमनप्रीत कौर का ट्रॉफी पोज देख फैंस बोले- धोनी याद आ गए

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel