Rising Stars Asia Cup 2025: भारत की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलने वाला है. दोहा (कतर) में 14 से 23 नवंबर तक होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारत ए टीम का ऐलान किया. इस टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि 14 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आईपीएल में चमक बिखेरने वाले प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
भारत ए का ग्रुप और मुकाबले
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ए को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें ओमान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान ए शामिल हैं. दूसरी ओर ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, श्रीलंका ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग ए की टीमें होंगी. भारत ए अपनी शुरुआत 14 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम 16 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से भिड़ेगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
जितेश शर्मा को सौंपी कप्तानी
32 साल के जितेश शर्मा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में तीसरे टी20 में नाबाद 22 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. IPL 2025 में जितेश रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. BCCI की सीनियर चयन समिति ने जितेश के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें भारत ए टीम का कप्तान बनाया है. जितेश के पास घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों में समृद्ध अनुभव है, जिससे टीम को संतुलन और आत्मविश्वास मिलेगा.
वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी निगाहें
सिर्फ 14 साल की उम्र में टीम में शामिल होने वाले वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. वैभव ने इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की शानदार पारी खेली थी. वे टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में ब्रिस्बेन में अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जमाया था. अब एशिया कप में सभी की निगाहें फिर से उनकी बल्लेबाजी पर रहेंगी. क्या वे इस बार भी कुछ ऐसा कर दिखाएंगे जो सबको हैरान कर दे?
प्रियांश आर्य ने फिर बनाया भरोसा
युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपने दमदार आईपीएल प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए शानदार पारियां खेलीं और सितंबर में भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए अनौपचारिक वनडे में भी शतक लगाया था. उनकी स्थिर बल्लेबाजी और दबाव में रन बनाने की क्षमता ने उन्हें इस टीम में जगह दिलाई. भारत ए के लिए वे शीर्ष क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
गुरजपनीत का जलवा
भारत ए टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को भी शामिल किया गया है. उन्होंने हाल ही में तमिलनाडु की ओर से नगालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया था. उनके अलावा यश ठाकुर, विजय कुमार वैश्य और युद्धवीर सिंह चरक जैसे तेज गेंदबाज भी टीम में हैं, जबकि सुयश शर्मा स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे.
भारत ए की पूरी टीम:- जितेश शर्मा (कप्तान), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद.
ये भी पढ़ें-
2011 का जादू फिर लौटा! हरमनप्रीत कौर का ट्रॉफी पोज देख फैंस बोले- धोनी याद आ गए

