Hardik Pandya and Krunal Pandya Support for their coach: हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मैदान पर जितने एग्रेसिव नजर आते हैं, मैदान के बाहर उनकी दरियदिली का अलग ही अंदाज है. आईपीएल 2025 के बाद से दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना समय काफी आराम में बिताया, लेकिन अब उनमें से एक ब्रदर हार्दिक मैदान पर लौट रहे हैं. एशिया कप 2025 में हार्दिक एक्शन में नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी. टूर्नामेंट से पहले उन्होंने नया लुक अपनाते हुए अपने हेयरस्टाइल को बदला है. लेकिन इससे ज्यादा उनके उस एक्शन की तारीफ हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के कोच की मदद की. पांड्या ब्रदर्स के बचपन के कोच ने बताया कि हार्दिक और क्रुणाल ने न सिर्फ बहन की शादी के लिए आर्थिक मदद दी, बल्कि इससे भी आगे बढ़कर उनका साथ दिया.
हार्दिक और क्रुणाल ने अपने बचपन के कोच की बहन की शादी सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका निभाई थी. टीचर्स डे पर जितेंद्र कुमार ने खुलासा किया कि कैसे इन दोनों भाइयों ने मुश्किल हालात में उनकी आर्थिक मदद की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र कुमार ने बताया कि क्रुणाल और हार्दिक ने करीब 70–80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी, ताकि उनकी बहन की शादी अच्छे से हो सके. 2018 की उस घटना को याद करते हुए कोच ने कहा कि भाइयों ने पहली बहन की शादी के लिए मदद की थी और दूसरी बहन की शादी (फरवरी 2024) के लिए 20 लाख रुपये देकर कार खरीदने में भी सहायता की.
उन्होंने कहा, “हार्दिक और क्रुणाल ने मेरी पहली बहन की शादी 2018 में सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए आर्थिक मदद की. यही नहीं, दूसरी बहन की शादी के दौरान कार खरीदने के लिए 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए और कई अन्य उपहार भी दिए.” हार्दिक और क्रुणाल ने कोच की मां के बीमार होने पर भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मेरी मां बीमार थी, तो हार्दिक ने कहा कि मेरे सारे पैसे ले लो, लेकिन मां का अच्छे से ईलाज करवाओ.
टीम इंडिया में डेब्यू के बाद कोच को कार गिफ्ट की
जितेंद्र ने आगे बताया कि हार्दिक ने उन्हें 2015-16 में टीम इंडिया के साथ पहला इंटरनेशनल टूर, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद एक कार गिफ्ट की थी. उन्होंने कहा, “हार्दिक ने मुझे 5–6 लाख रुपये की कार गिफ्ट की, जबकि उस समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी. मैं पहले हैरान रह गया और लेने को तैयार नहीं था. क्रुणाल ने भी मुझे समझाने की कोशिश की. आखिरकार हार्दिक ने कहा, ‘हम आपको सुरक्षा के लिए कार दे रहे हैं, ताकि आप बाइक चलाते समय किसी दुर्घटना का शिकार न हों.’ यह उनके अपने कोच के लिए आभार जताने का तरीका था, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे.”
संघर्ष से सफलता के मुकाम तक
हार्दिक और क्रुणाल की दरियादिली का ये अंदाज शायद इसी वजह से है, क्योंकि उन्होंने इसी तरह संघर्ष करते हुए यहां तक का सफर तय किया है. हाल ही में आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने खुलासा किया था कि हार्दिक और क्रुणाल ने मैगी खाकर 3 साल तक क्रिकेट खेला. 2015 में मुंबई इंडियंस के टैलेंट हंट टीम ने उनको ढूंढा और आज वे दोनों ही सुपर स्टार हैं.
ये भी पढ़ें:-
युवराज से डरते थे एमएस धोनी क्योंकि… युवी के पिता योगराज ने फिर कैप्टन कूल पर बोला हमला
SA20 की नीलामी सूची में एक भी भारतीय क्यों नहीं चुना गया? लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने बताया कारण
अजिंक्य रहाणे ने चुने टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, जो Asia Cup 2025 में डालेंगे सबसे ज्यादा प्रभाव

