21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजिंक्य रहाणे ने चुने टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, जो Asia Cup 2025 में डालेंगे सबसे ज्यादा प्रभाव

Asia Cup 2025- Ajinkya Rahane Picks 5 Impactful Indian Players: अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप में भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों को चुना है, जो सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित किया जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में आयोजित इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.

Asia Cup 2025- Ajinkya Rahane Picks 5 Impactful Indian Players: एशिया कप 2025 शुरू होने में बस एक कुछ दिन ही बाकी है. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित किया जा रहा है. 17वें संस्करण में तीसरी बार यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट को अब तक 8 बार जीत चुका है. एक बार फिर टीम इंडिया इस खिताब को जीतना चाहेगी. भारत का 15 सदस्यीय दल दुबई लैंड कर चुका है और 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ अपना जलवा दिखाना शुरू करेगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भी भिड़ंत होगी, 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले का सभी को इंतजार रहेगा और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगा.. इसी बीच भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे उन्हें उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़ा असर डालेंगे. 

इस बार भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. अजिंक्य रहाणे ने अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को सबसे प्रभावशाली बताया. रहाणे ने अक्षर पटेल पर कहा “मुझे लगता है कि वह बहुत ही अंडररेटेड खिलाड़ी हैं. जब भी उन्हें मौका मिला है, चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह पावरप्ले में नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं, बीच के ओवरों में भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ ओवरों में भी गेंद डाल सकते हैं. एशिया कप दुबई में है, जहां की पिचें ज्यादातर स्पिनरों के लिए मददगार रहती हैं. ऐसे में अक्षर का कौशल और अनुभव टीम के लिए काम आएगा.”  

हार्दिक बदल सकते हैं मैच का रुख

रहाणे ने हार्दिक पंड्या पर कहा, “हार्दिक का रोल इस एशिया कप में बहुत अहम होगा. बतौर ऑलराउंडर उन्होंने टीम के लिए पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है. नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने स्ट्राइक रेट बनाए रखा है, स्थिति को समझकर खेला है और मैच का रुख बदला है. मुझे पूरा भरोसा है कि वह फिर से ऐसा कर सकते हैं. मैं चाहूंगा कि हार्दिक टीम के लिए अपने पूरे चार ओवर गेंदबाजी करें. अगर वह ऐसा करते हैं तो टीम को बेहतरीन संतुलन मिलेगा.”

सूर्या की बल्लेबाजी होगी अहम

रहाणे ने सूर्यकुमार यादव पर कहा, “हम सभी जानते हैं कि सूर्या खतरनाक बल्लेबाज हैं और इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. लेकिन देखना होगा कि सर्जरी के बाद वह अपनी बल्लेबाजी को कैसे अंजाम देते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने कमाल किया है. वह प्रैक्टिकल कप्तान हैं, पहले भी टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की है. लेकिन इस एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी सबसे अहम होगी.”

बुमराह हैं मैच विनर

रहाणे ने जसप्रीत बुमराह पर कहा, “मैं एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को देखने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने इस साल अब तक कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन छोटे फॉर्मेट में हाल का उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वह कभी भी आकर असर डाल सकते हैं, कसे हुए ओवर डाल सकते हैं और मैच जिता सकते हैं. उनकी क्षमता हम सब जानते हैं, वह मैच विनर हैं.”

अर्शदीप की स्किल लाजवाब है

रहाणे ने अर्शदीप सिंह पर कहा, “मैं अर्शदीप सिंह को बुमराह के साथ गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्साहित हूं. हम सभी उनकी काबिलियत जानते हैं. वह दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं और साथ ही नई गेंद से यॉर्कर डाल सकते हैं. यह बहुत बड़ी स्किल है. आप हर बार सिर्फ बुमराह या किसी और गेंदबाज पर निर्भर नहीं रहना चाहते. अर्शदीप सीधे यॉर्कर, वाइड यॉर्कर डाल सकते हैं, बल्लेबाज को धोखा दे सकते हैं. उनके पास स्लोअर गेंद है और विकेट निकालने की क्षमता भी.”

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जब अफगानिस्तान और हांग-कांग के बीच मैच होगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप-बी में हैं. इस धमाकेदार टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

Watch: ‘मुंबईचा राजा’ फैंस से घिरा, बड़ी मुश्किल से निकली रोहित शर्मा की कार, VIDEO VIRAL

टीम इंडिया की जर्सी से गायब हुआ Dream11 का नाम, Asia Cup में नहीं दिखेगा लोगो

Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, पूर्व स्टार का दावा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel