22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया की जर्सी से गायब हुआ Dream11 का नाम, Asia Cup में नहीं दिखेगा लोगो

Asia Cup: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात से होगा. ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक से हटने के फैसले के बाद टीम की जर्सी से उसका लोगो भी हटा दिया गया है. एशिया कप में टीम इंडिया बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेलेगे. टीम के अभ्यास सत्र के दौरान देखा गया कि खिलाड़ियों की जर्सी पर ड्रीम 11 का लोगो नहीं था.

Asia Cup: टीम इंडिया ने एशिया कप की तैयारी शुरू कर दी है. इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ कराने के बाद, भारतीय टीम को एक महीने आराम करने का मौका मिला. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को तरोताजा होने का पर्याप्त समय मिल गया है और अब समय आ गया है कि वे अपनी लय में लौटें. भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंच गई है. टीम इंडिया एशिया कप के लिए अपना पहला अभ्यास सत्र आयोजित करने के लिए शुक्रवार की शाम दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पहुंची. टीम को अलग-अलग समूहों में दुबई पहुंचना था और टीम का हर सदस्य पहुंच भी गया है. Dream11 name disappears from Team India jersey logo not be visible in Asia Cup

पहला प्रैक्टिस सेशन हुआ शुरू

प्रबंधन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिविर आयोजित न करने का फैसला किया था और खिलाड़ियों को अपने-अपने शहर से उड़ान भरने की अनुमति दी थी. टीम इंडिया ने साल की शुरुआत में यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, इसलिए वहां की परिस्थितियों से परिचित होना कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मैच से पांच दिन पहले, भारतीय टीम लय में आकर एक इकाई के रूप में एकजुट होकर खेलना चाहेगी. भारत एक मजबूत टीम के साथ एशिया कप के लिए गई है, इसलिए वह ट्रॉफी की प्रबल दावेदार भी है.

एशिया कप के लिए कोई टाइटल प्रायोजक नहीं

जब भारतीय टीम आईसीसी अकादमी में प्रवेश कर रही थी, तब एक बात पक्की हो गई थी कि ड्रीम11 एशिया कप का टाइटल प्रायोजक नहीं होगा. ट्रेनिंग किट पर इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप का लोगो मौजूद नहीं था. हाल ही में, टीम इंडिया के कपड़ों के प्रायोजक एडिडास ने अपने सभी कपड़ों के स्टॉक को खाली कर दिया था जिन पर ड्रीम11 का लोगो था. बीसीसीआई ने पहले ही एक नया टेंडर आमंत्रित कर दिया है, लेकिन यह सौदा तब तक अंतिम रूप नहीं लेगा जब तक एशिया कप का कम से कम आधा हिस्सा पूरा नहीं हो जाता. यानी, लंबे समय के बाद टीम इंडिया बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के खेलेगी.

एशिया कप में भारत के कार्यक्रम

टीमों के बीच मुकाबलातारीखसमय
भारत बनाम यूएई10 सितंबर8 PM
भारत बनाम पाकिस्तान14 सितंबर8 PM
भारत बनाम ओमान19 सितंबर8 PM

एशिया कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें…

Teachers Day पर सचिन ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट

Women’s Asia Cup Hockey: भारत ने थाईलैंड को 11-0 से रौंदा, पहले ही मैच में मचाया धमाल

श्रीनिवासन की फिर से इंडियन क्रिकेट में हुई वापसी, धोनी से लगातार संपर्क में हैं ये पूर्व ICC चेयरमैन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel