22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन जीतेगा एशेज 2025? मैक्ग्रा की भविष्यवाणी; इंग्लैंड की होगी दुर्गति, इंडिया से तो बचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया…

Glenn Mcgrath Prediction for Ashes 2025 : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद इंग्लैंड अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगा. एशेज शुरू होने में अभी तीन महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन ग्लेन मैक्ग्रा ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप करेगा.

Glenn Mcgrath Prediction for Ashes 2025 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय टीम इस सीरीज के बाद एशिया कप में उतर रही है. वहीं इंग्लैंड भी सितंबर महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट के सफेद गेंद वाले क्रिकेट में उतरेंगे. हालांकि लाल गेंद में वापसी करने के लिए इंग्लैंड के पास नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि यह उनके देश का सबसे बड़ा क्रिकेट दौरा होगा, जिसका नाम है एशेज. एशेज सीरीज अभी तीन महीने से ज्यादा दूर है, लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी मशहूर भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करते हुए 5-0 से हराएगा.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने बीबीसी रेडियो से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड के लिए पर्थ में 21 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में मेजबान टीम को हराना काफी मुश्किल होगा. मैक्ग्रा ने कहा, “मेरे लिए भविष्यवाणी करना बहुत ही रेयर होता है, है ना? और मैं कोई अलग भविष्यवाणी कर ही नहीं सकता, यह 5-0 होने जा रहा है. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. जब पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और नाथन लियोन अपने घरेलू हालात में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, तो इंग्लैंड के लिए यह काफ़ी मुश्किल होने वाला है. साथ ही, इंग्लैंड का जो रिकॉर्ड रहा है, देखना दिलचस्प होगा कि वे एक टेस्ट भी जीत पाते हैं या नहीं.”

हाल ही में भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-2 से ड्रॉ हुई सीरीज भी मैक्ग्रा की भविष्यवाणी को और मजबूत करती है. उनका मानना है कि इस सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई और एशेज में सबसे अहम टक्कर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी बनाम इंग्लैंड की टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के बीच होगी खासकर जो रूट और हैरी ब्रूक के खिलाफ. मैक्ग्रा ने कहा, “ये सीरीज रूट के लिए बहुत बड़ी होगी. वो कभी ऑस्ट्रेलिया में खास सफल नहीं रहे हैं, अब तक वहां एक भी शतक नहीं बना सके हैं. ब्रूक को देखना मुझे पसंद है… ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरुआत में ही उस पर हावी होना होगा.”

इंग्लैंड ने आखिरी बार 2015 में एशेज जीती थी. इसके अलावा इंग्लैंड को 2002-03 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एक श्रृंखला को छोड़कर बाकी सभी श्रृंखलाओं में 0-5 या 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 में सीरीज 4-0 से जीती थी और अपने पिछले 15 घरेलू टेस्ट में केवल दो ही हारे हैं. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट मैच 2010-11 में जीता था. इंग्लैंड ने तब श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने 2021-22 में जब इंग्लैंड का आखिरी दौरा किया था, तब 4-0 से जीत हासिल की थी. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर जो पिछले 15 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से 11 में उसने जीत दर्ज की है. उसने इस बीच केवल दो मैच हारे जबकि दो अन्य मैच ड्रॉ समाप्त हुए थे.

हालांकि मैक्ग्रा ने माना कि ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी कुछ हद तक चिंता का विषय है, लेकिन उनका मानना है कि इंग्लैंड की गेंदबाजी को और मजबूती की जरूरत है, अगर उन्हें कोई चुनौती पेश करनी है. मैक्ग्रा ने इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम की मानसिकता की सराहना करते हुए कहा, “मुझे यह देखना अच्छा लगता है जब खिलाड़ी बिना डर के खेलते हैं.” लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर इंग्लैंड को सीरीज़ जीतनी है तो उन्हें अपनी कमजोरियों पर काम करना होगा.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025 की भारतीय टीम से बाहर हुआ यह खिलाड़ी! चोट बना कारण, जानें कब तक हो सकती है वापसी

हैवी और लाइट रोलर में क्या है अंतर, कब और कैसे किया जाता है इस्तेमाल, कौन लेता है निर्णय? जानें सबकुछ

शुभमन, रूट या ब्रूक नहीं, ये है दुनिया का बेस्ट प्लेयर, मोईन अली ने बताया, राशिद खान ने भी जताई सहमति

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel