Gautam Gambhir Hosted Dinner Party: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने मैदान के बाहर भी टीम बॉन्डिंग का शानदार उदाहरण पेश किया. दिल्ली में गुरुवार से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के घर खास डिनर पार्टी में शामिल हुए. गंभीर ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर पूरी टीम को आमंत्रित किया था, जहां खिलाड़ियों का जोश और मस्ती देखते ही बन रही थी.
गंभीर के घर टीम इंडिया की ग्रैंड एंट्री
बुधवार शाम भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक बस से दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित गौतम गंभीर के घर पहुंचे. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज समेत सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. गंभीर के घर के बाहर पहले से ही मीडिया और फैंस की भारी भीड़ जमा थी. जैसे ही खिलाड़ी पहुंचे, फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कप्तान शुभमन गिल का कूल अंदाज और बुमराह का स्टाइलिश एंट्री फैंस के बीच चर्चा का विषय रही.
डिनर पर दिखी टीम की एकजुटता
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से भारतीय टीम में नई ऊर्जा और अनुशासन देखने को मिल रहा है. डिनर के इस आयोजन को टीम के बीच मजबूत बॉन्डिंग बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, डिनर के दौरान खिलाड़ियों ने हल्की-फुल्की बातचीत की और मैच रणनीति पर भी चर्चा की. गंभीर ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली उनके लिए हमेशा खास रही है, और अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करते देखना उनके लिए गर्व की बात होगी.
कहां होगा IND vs WI दूसरा टेस्ट?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत ने अहमदाबाद में मेहमान टीम को पारी और 140 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई थी. दिल्ली टेस्ट के लिए पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जा रहा है, लेकिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के लिए भी यह मददगार साबित हो सकती है. टीम मैनेजमेंट अब भी कुछ बदलावों पर विचार कर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आखिरी टेस्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाबला भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आखिरी टेस्ट मैच होगा. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के बाद दिल्ली से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां उन्हें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. अगर दिल्ली टेस्ट जल्दी खत्म होता है, तो खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले एक छोटा ब्रेक भी मिल सकता है. इस ब्रेक में खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकेंगे, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक संतुलन बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें-
यह चैप्टर बंद… धनश्री वर्मा के धोखे वाले आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

