21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women World Cup 2025: AUSW vs PAKW मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रन से रौंदा, बेथ मूनी का शतक

Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 9वें मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने शानदार शतक जमाया. पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार थी.

Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 107 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की शानदार 109 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 221 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 36.3 ओवर में केवल 114 रन पर ढेर हो गई.

Women World Cup 2025: बेथ मूनी और अलाना किंग ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दिलाया जीत

ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बेथ मूनी की शतकीय और अलाना की अर्धशतकीय पारी को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी बैटर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया. मूनी ने 114 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौकों की मदद से 109 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिसा हीली ने 20, फीबी लिचफील्ड ने 10, अलाना किंग नाबाद 51 और किम गर्थ ने 11 रनों की पारी खेली.

Women World Cup 2025: पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 35 रन की पारी खेली

पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान फातिमा सना 11, रमीन शमीम 15 और नशरा संधू ने 11 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. किम गर्थ ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि मेगन शुट्ट और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए. अलाना किंग, एशले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम 1-1 विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि फातिमा सना और रमीन शमीम ने 2-2, डायना बेग और सादिया इकबाल ने 1-1 विकेट लिए.

Women World Cup 2025: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार

वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान अपने शुरुआती सभी तीन मैच हार चुका है. बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया, तो भारत ने 88 रनों से हराया. लगातार तीन हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है. जबकि 5 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बरकरार है. दो मैचों में दो जीत के बाद 2 अंकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel