21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट इतिहास में पहली बार, ऋचा घोष ने 94 रन जड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान

Womens World Cup 2025: टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 रनों की बड़ी पारी खेली. महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक किसी भी बल्लेबाज ने आठवें नंबर पर 80 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.

Womens World Cup 2025: भारत ने विशाखापत्तनम में गुरुवार को अपने महिला विश्व कप 2025 मैच में चमत्कारिक रूप से वापसी की. इसका श्रेय नंबर 8 की बल्लेबाज ऋचा घोष को जाता है. 22 साल की इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद 94 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. ऋचा की 77 गेंदों की पारी (11 चौके, 4 छक्के) ने उनके साथियों को दिखाया कि कैसे इस पिच का उपयोग बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए किया जा सकता है. 94 रनों की तेज पारी के साथ ऋचा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऋचा अब नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाली पहली क्रिकेटर हैं, जिन्होंने महिला वनडे मैच में 80 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी के लिए मददगार थी पिच

एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच उन बेहतरीन पिचों में से एक है, जहां भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी की है. हालांकि गुरुवार का दिन शीर्ष क्रम को पसंद नहीं आया और भारत ने अपने महत्वपूर्ण शीर्ष बल्लेबाजों को काफी कम स्कोर पर गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (37) और स्मृति मंधाना (23) ने 10.2 ओवर में 55 रन जोड़ दिए. रावल ने कुछ सहज स्ट्रोक्स खेले और तेज गेंदबाज मारिजाने काप की गेंद पर लगाया गया कवर ड्राइव उनकी पारी का सबसे शानदार शॉट था. लेकिन मंधाना कभी भी सहज नहीं दिखीं. उन्होंने तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका की गेंद पर एक लंबा सीधा छक्का लगाकर लय तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही बाएं हाथ के स्पिनर नोकू म्लाबा की गेंद पर आउट हो गईं.

सबसे तेज 1000 वनडे रन

गेंदें (Balls)खिलाड़ी (Player)टीम (Team)
917ऐश गार्डनर (Ash Gardner)ऑस्ट्रेलिया (Australia)
943नैट सिवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt)इंग्लैंड (England)
1,010ऋचा घोष (Richa Ghosh)भारत (India)
1,011मेग लैनिंग (Meg Lanning)ऑस्ट्रेलिया (Australia)
1,022एलिसा हीली (Alyssa Healy)ऑस्ट्रेलिया (Australia)

भारतीय शीर्ष क्रम धराशायी

रावल और हरलीन देओल (13) ने भारत को एक विकेट पर 83 रन तक पहुंचाया और हरलीन देओल के आउट होने के बाद मेजबान टीम ने 19 रन पर ही पांचवां विकेट गंवा दिया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की आक्रामक लाइन और टर्न की झलक ने इसमें भूमिका निभाई. देओल को म्लाबा की एक शानदार गेंद पर आउट होना पड़ा. गेंद बाहर की ओर घूम रही थी, लेकिन रावल ने तेज गेंदबाज टुमी सेखखुने की गेंद को लेग साइड में धकेलने की कोशिश की, फिर गेंद किनारे से टकराकर ताजमिन ब्रिट्स के हाथों में चली गई.

आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रनबल्लेबाजटीमस्थानवर्ष
115RE Slater & PA Chatterjiस्कॉटलैंडलाहौर2025
106A King & B Mooneyऑस्ट्रेलियाकोलंबो2025
88NND Silva & OU Ranasingheश्रीलंकाहम्बनटोटा2019
88Richa Ghosh & S Ranaभारतविशाखापत्तनम2025

102 पर भारत ने गंवा दिए थे 6 विकेट

एक समय भारत का स्कोर छह विकेट पर 102 रन हो गया और भारत को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी. घोष और अमनजोत कौर (13) के बीच 51 रन की साझेदारी के रूप में भारत 150 रन के आंकड़े को पार कर गया. घोष पारी को गति देने में कामयाब रहीं, उन्होंने अपनी ताकत का उपयोग किया और दो छक्के से उनका मनोबल ऊपर गया. अंत तक रहते हुए घोष ने 94 रनों की पारी खेली और अपने करियर के पहले शतक से चूक गईं. हालांकि उनकी दमदार पारी के दम पर भारत ने 250 का आंकड़ा पार किया.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरूरत, कैप्टन शुभमन गिल ने कह दी दिल की बात

5 करोड़ की रंगदारी, Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी, D-Company फिर एक्टिव

स्मृति मंधाना ने 28 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel