21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 करोड़ की रंगदारी, Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी, D-Company फिर एक्टिव

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह से रंगदारी की मांग की गई है. कुछ मैसेज में एक शख्स ने अपने को दाऊद इ्ब्राहिम गैंग का सदस्य बताया और रिंकू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी. उस शख्स ने पहले रिंकू से आर्थिक मदद मांगी थी, उसके बाद वह धमकियां देने लगा.

Rinku Singh: टीम इंडिया के पावर हिटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी मिली है. रिंकू कुख्यात दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्यों के निशाने पर हैं, जिन्होंने इस टी20 स्टार को धमकियां देते हुए उनसे रंगदारी की मांग की है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने रिंकू से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद नाम के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जांच के अनुसार, फरवरी और अप्रैल 2025 के बीच रिंकू की प्रमोशनल टीम को आरोपियों से तीन बार फिरौती की धमकी मिली. underworld don threatens Rinku Singh 5 crore rupees extortion money

पहले रिंकू से मांगी आर्थिक मदद, फिर दी धमकी

रिंकू सिंह एशिया कप 2025 की टीम में शामिल थे, जिसने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. रिंकू फाइनल में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा थे. फरवरी 2025 से शुरू हुए संदेशों की एक सीरीज में शुरुआत मदद मांगने से की गई. नवीद नामक एक व्यक्ति ने पहले वित्तीय सहायता का अनुरोध किया और बाद के मैसेज में वह धमकियां देने लगा और रंगदारी की मांग की. रिंकू को भेजे अपने शुरुआती संदेश में, नवीद ने खुद को एक प्रशंसक बताया और शुरुआत में विनम्रता से पैसे की मांग की.

यह सिलसिला कुछ दिनों बाद धमकियों में बदल गया और उसने क्रिकेटर को फिर से संदेश भेजना शुरू कर दिया. उसका लहजा अब विनती से बदलकर एक धमकी वाला हो गया था. कोई जवाब न मिलने पर, नवीद ने 20 अप्रैल को रिंकू को एक अल्टीमेटम भेजा, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह दाऊद के गैंग का आदमी है और पैसे नहीं मिलने पर उनकी हत्या कर सकता है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरी मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है और बड़े ही जोर-शोर से मामले की जांच कर रही है.

जल्द ही शादी करने वाले हैं रिंकू सिंह

भारतीय स्टार रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू की सगाई जौनपुर के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज से हो चुकी हैं, जो समाजवाद पार्टी की टिकट पर यहां से सांसद हैं. उनके पिता कई बार यहां से विधायक रह चुके हैं. टीम इंडिया से जुड़ने से पहले रिंकू एक बेहद ही गरीब परिवार से आते थे और उनके पिता घर-घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलिवरी करते थे. रिंकू ने इनाम के पैसों और मैच फीस से अपने परिवार के लिए घर बना लिया है और वह अपने परिवार के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरूरत, कैप्टन शुभमन गिल ने कह दी दिल की बात

यह चैप्टर बंद… धनश्री वर्मा के धोखे वाले आरोप पर युजवेंद्र चहल ने  तोड़ी चुप्पी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel