16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मृति मंधाना ने 28 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

Smriti Mandhana Records: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंधाना अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. वह 1000 रनों के आंकड़ें के बेहद करीब हैं. ऐसा इससे पहले कभी किसी भारतीय महिला बल्लेबाज ने नहीं किया है.

Smriti Mandhana Records: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने चल रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने गुरुवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया और एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मंधाना ने बेलिंडा क्लार्क के 1997 के एक कैलेंडर वर्ष में 970 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक कायम रहने वाले प्रमुख रिकॉर्डों में से एक था. उन्होंने पारी के आठवें ओवर में अयाबोंगा खाका की गेंद पर सीधा छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. Smriti Mandhana break 28 years old record become first Indian to do so

बड़ी पारी नहीं खेल पाईं मंधाना

बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला देर से शुरू हुआ और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला. हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं. वह 23 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन उसने अपनी सलामी जोड़ीदार प्रतीक रावल के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया. गौरतलब है कि मैच से पहले, मंधाना के 2025 में 959 रन थे और उन्होंने क्रीज पर रहते हुए क्लार्क के 970 रनों को पीछे छोड़ दिया.

28 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में 970 रन बनाए थे और यह रिकॉर्ड लगभग तीन दशकों तक कायम रहा. क्लार्क की इस उपलब्धि में वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक (229*) भी शामिल है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. 2025 में मंधाना का फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 972 रन बना लिए हैं. वर्ल्ड कप में उनके पास 1000 रनों का आंकड़ा पार करने का मौका है. वह खुद का रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ अपनी टीम को ऐतिहासिक ट्रॉफी भी दिलवाना चाहेंगे.

क्रमरनखिलाड़ीवर्ष
1972*स्मृति मंधाना (भारत)2025
2970बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)1997
3882लौरा वोल्वरड (दक्षिण अफ्रीका)2022
4880डेबी हॉकली (न्यूजीलैंड)1997
5853एमी सैटरथ्वेट (न्यूजीलैंड)2016

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य

भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल ने शुरुआत तो तेज की लेकिन कुछ शुरुआती विकेट गिरने के बाद रनों की गति पर ब्रेक लग गया. रावल भी 56 गेंद पर 37 रन ही बना सकीं. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 94 रनों की पारी खेली और टीम को संकट से उबारा. एक समय 200 रन से नीचे सिमटती दिख रही टीम इंडिया ने 251 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया और स्नेह राना ने दीप्ति का भरपूर साथ दिया. अब भारत को लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 251 के स्कोर के नीचे रोकना होगा.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरूरत, कैप्टन शुभमन गिल ने कह दी दिल की बात

5 करोड़ की रंगदारी, Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी, D-Company फिर एक्टिव

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel