29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैरी ब्रूक ने लपका ‘सुपरमैन’ कैच, हैरान बेन स्टोक्स को नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

ENG vs ZIM Ben Stokes Reaction on Harry Brook Catch: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 45 रन से जीत हासिल की. मैच में हैरी ब्रूक ने एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा, जिससे कप्तान बेन स्टोक्स भी दंग रह गए.

ENG vs ZIM Ben Stokes Reaction on Harry Brook Catch: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच 22 मई से शुरू हुआ. भारत दौरे से पहले इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी सारी तैयारियां दर्शाईं. एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी शैली- बैजबॉल का खुलकर प्रदर्शन करते हुए एक पारी औऱ 45 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग भी लाजवाब दिखी. मैच के दौरान हैरी ब्रूक ने शनिवार को एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़कर अपनी जबरदस्त रिफ्लेक्स का प्रदर्शन किया. इसी समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रिएक्शन भी ब्रूक के कैच पर हैरान दिखे.  

इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे के इस मैच का रोमांचक पल दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे, जब मधवेरे क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. यह कैच 48वें ओवर में हुआ, जब स्टोक्स ने ऑफ स्टंप लाइन पर गेंद फेंकी और बल्लेबाज ने टॉप-एज किया. गेंद ब्रूक के सिर के ऊपर ऊंची गई, लेकिन उन्होंने हवा में उछलते हुए अपने बाएं हाथ से वह अद्भुत कैच लपक लिया. स्टोक्स खुद इस कैच को देखकर हैरान रह गए और उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

वेस्ले मधवेरे ने अपनी दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 86.11 रही. हालांकि उन्होंने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं पाए. पहली पारी में शतक लगाने वाले ब्रायन बेनेट इस बार सस्ते में आउट हो गए. हालांकि सीन विलियम्स (88 रन) और सिकंदर रजा (60 रन) ने पारी की हार टालने की कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 6 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की पारी को संभलने का मौका नहीं दिया. 

ENG vs ZIM कैसा रहा मैच का हाल

तीसरे दिन इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 255 रन पर समेट दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) के शतकों की बदौलत 565/6 पर पारी घोषित की थी. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 265 और फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में 255 रन बनाए. इस तरह एकमात्र टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इंग्लिश टीम ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन दिखा दिया है. भारतीय टीम की भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत का यह दौरा 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से आरंभ होगा. 

‘पिछले 12-16 महीनों से…’, टेस्ट टीम में मौका मिलने के बाद भावुक हुए करुण नायर, रख दी दिल की सारी बात

‘अजीब चयन’, इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम पर बोले संजय मांजरेकर, हरभजन, पठान ने कही ये बात

क्या शमी के लिये इंडिया टेस्ट टीम के रास्ते बंद हो गए हैं? अजीत अगरकर ने दिया अपडेट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel