Karun Nair Reaction on Selection in Indian Test Team: इंग्लैंड दौरे के लिए बहुप्रतीक्षित भारतीय टीम की घोषणा आखिरकार शनिवार को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में कर दी गई. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में आए खालीपन को भरने के लिए कप्तान और नंबर चार पर बल्लेबाजी विकल्प को भरने के लिए सेलेक्टर्स ने भरपूर कोशिश की है. कप्ताान के तौर पर शुभमन गिल को मौका दिया गया है, तो करुण नायर की भी 8 साल बाद वापसी हुई है. नायर ने घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम पाया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ लीग के 66वें मैच में भी उन्होंने दिल्ली को जीत दिलाने में 27 गेंद पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत कैपिटल्स ने किंग्स के 206 रन के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच के बाद नायर ने अपनी पारी और भारतीय टीम में अपनी वापसी पर बात की.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नायर ने टीम की जीत पर बात करते हुए कहा, “हम वाकई इसके हकदार हैं. हां, पिछले कुछ मैचों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, लेकिन आज हमने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया और दिखाया कि हम एक अच्छी टीम हैं.”
अपनी प्रदर्शन पर नायर ने कहा, “मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं. इस टूर्नामेंट में बहुत सारे रन बनाने के साथ आया हूं, इसलिए मेरा आत्मविश्वास हमेशा बना रहता है. यह नेट्स में भी दिख रहा था. यह खुद को मौका देने, कुछ गेंदें खेलने के बारे में था. मुझे लगा कि मैंने जो कुछ मैच खेले, उनमें मैं थोड़ा जल्दबाजी में था. मैं बहुत जल्दी बहुत सारे शॉट खेल रहा था. कोच ने मुझसे बात की और कहा ‘तुम थोड़ा समय क्यों नहीं लेते और फिर गेंदबाजी के लिए जाते हो’.”
लंबे समय से तैयारी कर रहे थे नायर
टेस्ट टीम में अपने चयन के बारे में बात करते हुए नायर थोड़ा इमोशनल नजर आए. उन्होंने कहा, “टीम में वापस आने के लिए बहुत आभारी हूं. वाकई बहुत खुश और गौरवान्वित हूं. इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था और मेरे करीबी लोगों से बहुत सारे संदेश मिले. पिछले 12-16 महीनों से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. यह मेरी प्रक्रियाओं को समान रखने और वही चीजें करने के बारे में है जो मेरे लिए कारगर रही हैं.”
खुद को टीम के लिए साबित करने का मौका
भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर बेहद खुश हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ को चैंपियन बनाया और चार शतक जमाए. इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही तिहरा शतक जड़ चुके करुण को विराट-रोहित की अनुपस्थिति में टीम में मौका मिला है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपने फॉर्म को निखारा. अब इंग्लैंड दौरे पर करुण के पास इतिहास दोहराने और टेस्ट करियर को नया मोड़ देने का सुनहरा अवसर है.
‘अजीब चयन’, इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम पर बोले संजय मांजरेकर, हरभजन, पठान ने कही ये बात
पंजाब किंग्स ने बनाया IPL का गजब रिकॉर्ड, RCB, CSK और MI अब तक नहीं कर सके हासिल
पंजाब की हार से रोमांचक हुई IPL 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस, GT, RCB, PBKS और MI का अब ये है समीकरण