19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Duleep Trophy 2025 Final: पहले ही दिन 149 पर ढेर हुआ साउथ जोन, सेंट्रल जोन के इन दो गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Duleep Trophy 2025: सेंट्रल जोन ने स्पिनर सारांश जैन (49 रन देकर पांच विकेट) और कुमार कार्तिकेय (53 रन देकर चार विकेट) की बदौलत दक्षिण क्षेत्र के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया. दलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन साउथ जोन पहली पारी में 63 ओवर महज 149 रन पर सिमट गया.

Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन का खेल पूरी तरह से मध्य क्षेत्र (सेंट्रल जोन) के गेंदबाजों के नाम रहा. स्पिनरों सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने दक्षिण क्षेत्र (साउथ जोन) की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. सारांश जैन ने शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने 53 रन देकर चार विकेट हासिल किए. इन दोनों ने मिलकर 45 ओवर डाले और लगातार दबाव बनाए रखा, जिसकी बदौलत दक्षिण की टीम पहली पारी में केवल 63 ओवर खेलकर 149 रन पर ढेर हो गई. 

दक्षिण क्षेत्र की बल्लेबाजी की मुश्किलें उस वक्त शुरू हुईं जब 16वें ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहित काले लापरवाही में स्वीप खेलते हुए कार्तिकेय की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. लंच तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 64 रन हो गया. सबसे बड़ा झटका टीम को तब लगा जब सेट होकर खेल रहे तन्मय अग्रवाल (76 गेंदों पर 31 रन) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. वह अपने साथी रिकी भुई से टकरा गए और पिच के बीच में ही आउट हो बैठे. मोहम्मद अजहरुद्दीन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और कार्तिकेय की शानदार गेंद पर चलते बने. 

12091 Pti09 11 2025 000158A 1
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल के पहले दिन पांच विकेट लेने के बाद सारांश जैन गेंद दिखाते हुए.

लंच के बाद भी दक्षिण के बल्लेबाजों की लापरवाही जारी रही. आंद्रे सिद्धार्थ को कार्तिकेय ने अपनी सूझबूझ भरी गेंदबाजी से छकाया और विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया. इसके बाद आखिरी उम्मीद केरल के बल्लेबाज सलमान निजार पर थी, जिन्होंने 24 रन बनाकर संघर्ष की कोशिश की. लेकिन वे भी सारांश जैन की बेहतरीन ऑफ स्पिन का शिकार बन गए. उनकी गेंद बल्ले से लगकर गली में खड़े रजत पाटीदार के हाथों में चली गई और निजार की विदाई के साथ ही दक्षिण क्षेत्र की पारी ढह गई. 

12091 Pti09 11 2025 000162A 1
रजत पाटीदार ने दक्षिण क्षेत्र के बल्लेबाज सलमान निजार का शानदार कैच लिया.

सारांश जैन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा. उन्होंने नौवीं बार पाच विकेट लेने का कारनामा किया. पिछले हफ्ते सेमीफाइनल में भी पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने 84 रन देकर 5 विकेट लिए थे. 

12091 Pti09 11 2025 000190B
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल पहले दिन का खेल समाप्त होने पर दानिश मालेवार और अक्षय वाडकर वापस लौटते हुए.

वहीं स्टंप तक मध्य क्षेत्र के सलामी बल्लेबाज आत्मविश्वास के साथ क्रीज पर टिके रहे. बादलों से घिरे मौसम में एलबीडब्लू की कई अपीलें हुईं, लेकिन मालेवार और वाडकर ने समझदारी भरा खेल दिखाया. दोनों ने ठोस साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दिन का अंत तक मध्य क्षेत्र ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए थे. ओपनर दानिश मालेवार 28 और कप्तान अक्षय वाडकर 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. इस तरह मध्य क्षेत्र पहली पारी के लिहाज से सिर्फ 99 रन पीछे रह गया और मैच पर पकड़ मजबूत करता दिखा. मैच का पहला दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा और मध्य क्षेत्र ने स्पष्ट कर दिया कि वह खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें:-

ये तो रूल है, करना पड़ेगा… सूर्या-गिल ने शर्मीले शिवम दुबे से ऐसी डिमांड करके बुरा फंसाया

हमारे पास ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर’ साथ में 5 फास्ट बॉलर, पाकिस्तानी कोच ने IND vs PAK मैच से पहले भारत को दी चेतावनी!

जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel