दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साउथ जोन (South Zone) और सेंट्रल जोन (Central Zone) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है. अब बेंगलुरु में 11 से 15 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है. सुबह 9:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे होगा. यह मुकाबला कई स्टार खिलाड़ियों के दम पर रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. (Know When and Where Match Will be Played).
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होगा. पांच दिवसीय यह मुकाबला 11 सितंबर से 15 सितंबर तक खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार हर दिन का खेल सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी हमेशा ही खिलाड़ियों के कौशल की बड़ी परीक्षा मानी जाती है, और इस बार भी दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं.
सेंट्रल जोन की ताकत
सेंट्रल जोन ने सेमीफाइनल में वेस्ट जोन को मात देकर फाइनल का टिकट पाया. वेस्ट जोन ने शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए. इसके जवाब में सेंट्रल जोन ने 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के छह बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी की गहराई साबित की. पहली पारी में 162 रनों की बढ़त ने ही टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और इसी आधार पर वह खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही.
साउथ जोन की जीत के हीरो
दूसरे सेमीफाइनल में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से हुआ. इस मुकाबले में साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 536 रन बनाए. टीम के बल्लेबाज एन जगदीशन ने शानदार 197 रनों की पारी खेली और जीत की नींव रखी. जवाब में नॉर्थ जोन की टीम 361 रन ही बना सकी. इस तरह साउथ जोन को पहली पारी में 175 रनों की बढ़त हासिल हुई. मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद पहली पारी की बढ़त ने साउथ जोन को फाइनल का टिकट दिला दिया.
साउथ बनाम सेंट्रल
फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों की ताकत और संतुलन देखकर यह कहना मुश्किल है कि बाजी किसके हाथ लगेगी. साउथ जोन के पास एन जगदीशन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी लय साबित की. वहीं, सेंट्रल जोन के पास लंबी बैटिंग लाइन-अप है जिसमें कई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. गेंदबाजी विभाग में भी दोनों टीमों के पास अनुभव और युवा जोश का संतुलन है.
रोमांचक जंग का इंतजार
दलीप ट्रॉफी हमेशा से ही भारतीय क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच रही है. इस बार फाइनल में साउथ और सेंट्रल जोन की भिड़ंत से रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा. एक ओर जहां साउथ जोन पहली पारी में भारी स्कोर बनाकर विपक्ष को दबाव में लाने का हुनर रखती है, वहीं सेंट्रल जोन की बल्लेबाजी की मजबूती उसे किसी भी परिस्थिति में टिकने की ताकत देती है. पांच दिनों तक चलने वाली यह जंग घरेलू क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगी.
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा.
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 9 बजे होगा.
फाइनल मुकाबले में किन टीमों के बीच जंग होगी?
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जाएगा.
सेंट्रल जोन ने फाइनल में जगह कैसे बनाई?
सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन के खिलाफ सेमीफाइनल में 600 रन बनाकर पहली पारी में 162 रनों की बढ़त हासिल की और फाइनल में पहुंचा.
साउथ जोन के लिए सेमीफाइनल का स्टार खिलाड़ी कौन रहा?
एन जगदीशन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ शानदार 197 रनों की पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें-
गायकवाड़ और पाटीदार को क्यों नहीं मिली टीम में जगह? इस पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह
रोनाल्डो जैसी… सुनील छेत्री ने कोहली के लंदन से फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजने को लेकर किया बड़ा खुलासा

