Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को भारत की एशिया कप टीम में जगह न मिलना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और कुल मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत, दो अर्धशतक और 79 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 243 रन बनाए. आईपीएल 2025 में उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत, 175.07 के स्ट्राइक रेट और छह अर्धशतकों के साथ 604 रन बनाकर छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रन रहा था. BCCI clarified on not selection of Shreyas Iyer
रिजर्व खिलाड़ी भी नहीं चुने गए अय्यर
श्रेयस अय्यर को एशिया कप की 15 सदस्यीय मुख्य टीम में मौका नहीं मिला, वहीं अय्यर का नाम पांच सदस्यीय रिजर्व सूची से भी गायब था. भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर श्रेयस अय्यर के साथ किए गए व्यवहार से नाखुश हैं. नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे नहीं पता. असल में, मैं यह सवाल पूछना चाहता था, आपके रिजर्व खिलाड़ियों में क्या है जो वह इतने मजबूत दावेदार हैं. क्या आप जानते हैं कभी-कभी चयन बैठकें काफी दिलचस्प हो सकती हैं और उनमें होने वाली चर्चाएं बहुत दिलचस्प हो सकती हैं.’
भड़का अभिषेक नायर का गुस्सा
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है. मैं 15 की बात नहीं कर रहा, मैं 20 सदस्यीय टीम की बात कर रहा हूं, जिससे श्रेयस अय्यर को यह संदेश जाता है कि वह टीम की योजना का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि अगर चीजें ठीक नहीं भी होती हैं, तब भी वह टीम में नहीं आएंगे. या तो रियान पराग टीम में जगह बनाएंगे या कोई और. तो, यहां बड़ा सवाल यह है कि शायद वे उसे टी20 के नजरिए से नहीं देख रहे हैं, या शायद किसी और नजरिए से देख रहे हैं. मैं हमेशा यही कहता हूं कि कुछ समय बाद कोई भी चयन इस बात पर निर्भर करता है कि ‘आपको कौन दूसरे से थोड़ा ज्यादा पसंद है.’
बीसीसीआई ने दी सफाई
अब, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अय्यर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नहीं चुना गया क्योंकि वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें बेंच पर नहीं बैठाया जा सकता. टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘श्रेयस जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रिजर्व खिलाड़ियों में नहीं रखा जा सकता, कृपया इसे समझें! अगर आप उन्हें चुनते हैं, तो वह अंतिम एकादश में खेलेंगे. अय्यर के खिलाफ किसी को कोई शिकायत नहीं है. उन्हें मौके मिलेंगे और वह तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कई मैच खेलेंगे. बस अभी वह फिट नहीं बैठते.’
ये भी पढ़ें…
‘बाहर बैठे रहेंगे संजू सैमसन’, अनुभवी बल्लेबाज ने चुनी एशिया कप की प्लेइंग XI
चली जाएगी एक सेलेक्टर की नौकरी, अजीत अगरकर पर BCCI का बड़ा दांव

