25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जब 6×7 और 4×3 की विस्फोटक पारी से कांप गई थी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस

IPL: आइए जानते है आईपीएल के कुछ पुराने यादगार मैच के बारे में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL: 22 मार्च 2025 से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो रहा है. पहला मैच केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. ऐसे में हम आपको IPL के कुछ पुराने रोमाचंक मैच बारे में बताने जा रहे हैं जहां जीत के करीब पहुंची टीम आखिर में मैच हार जाती है.

आईपीएल 11 यानी साल 2018 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर शानदार जीत के साथ सीजन की शुरुआत की. इस जीत के हीरो बने ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने महज 30 गेंदों में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली और चेन्नई को हार के मुंह से निकालकर जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 165 रन (CSK vs MI Scorecard)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. मुंबई का शुरुआती प्रदर्शन बेहद खराब रहा, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज एविन लुईस शून्य पर आउट हो गए और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने. एक समय मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने पारी को संभाला.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने दी मजबूती (Mumbai Indians Match IPL 2025) 

सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 43 रन और ईशान किशन ने 29 गेंदों में 40 रन बनाकर तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद कृणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या ने मिलकर अंतिम ओवरों में तेजी से रन जोड़े. कृणाल ने 22 गेंदों में 41 रन की तेज पारी खेली और टीम को 160 रनों के पार पहुंचाया. मुंबई इंडियंस के लिए यह साझेदारियां काफी अहम रहीं.

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा और संन्यास! अभी नहीं, बचपन के कोच ने बताया हिटमैन का आगे का प्लान, कहा- अभी ये काम बाकी है

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Match Scorecard 2018

बल्लेबाजआउट होने का तरीकारनगेंदेंचौकेछक्केस्ट्राइक रेट
रोहित शर्मा (कप्तान)रायडू द्वारा कैच, वॉटसन की गेंद15181183.33
एविन लुइसचहर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू02000.00
ईशान किशन †वुड द्वारा कैच, इमरान ताहिर की गेंद402941137.93
सूर्यकुमार यादवहरभजन सिंह द्वारा कैच, वॉटसन की गेंद432961148.27
हार्दिक पांड्यानाबाद222020110.00
क्रुणाल पांड्यानाबाद412252186.36

चेन्नई की खराब शुरुआत (Chennai Super Kings Match IPL 2025)

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही. शेन वॉटसन (16 रन) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुरेश रैना (4 रन) और अंबाती रायुडु (22 रन) भी सस्ते में आउट हो गए. एमएस धोनी भी केवल 5 रन ही बना सके, जबकि रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर चलते बने. 15वें ओवर तक चेन्नई का स्कोर 7 विकेट पर 105 रन था और जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थीं.

बल्लेबाजआउट होने का तरीकारनगेंदेंचौकेछक्केस्ट्राइक रेट
शेन वॉटसनलुइस द्वारा कैच, एच.एच. पांड्या की गेंद161411114.28
अंबाती रायडूमार्कंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू221940115.78
सुरेश रैनाके.एच. पांड्या द्वारा कैच, एच.एच. पांड्या की गेंद460066.66
केदार जाधवनाबाद242212109.09
एमएस धोनी (कप्तान) †मार्कंडे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू5500100.00
रवींद्र जडेजायादव द्वारा कैच, मुस्तफिजुर रहमान की गेंद12131092.30
ड्वेन ब्रावोशर्मा द्वारा कैच, बुमराह की गेंद683037226.66
दीपक चहरईशान किशन द्वारा स्टंप, मार्कंडे की गेंद01000.00
हरभजन सिंहबुमराह द्वारा कैच, मैक्लेनघन की गेंद8510160.00
मार्क वुडमुस्तफिजुर रहमान द्वारा कैच, एच.एच. पांड्या की गेंद130033.33
इमरान ताहिरनाबाद2200100.00

ड्वेन ब्रावो ने पलटा मैच का पासा (CSK Mumbai Indians Match Memorable Moments)

जब चेन्नई की हार तय लग रही थी, तभी ड्वेन ब्रावो ने मैदान पर तूफान ला दिया. ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. ब्रावो ने 54 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बटोरे. आखिरी तीन ओवरों में चेन्नई को 47 रन की जरूरत थी और ब्रावो ने इस मुश्किल लक्ष्य को लगभग अकेले ही संभव कर दिखाया.

आखिरी ओवर का रोमांच (CSK beat Mumbai Indians)

18वें ओवर में नाथन मैक्लीनागन के ओवर में ब्रावो ने दो छक्के और एक चौका लगाकर मैच की तस्वीर बदल दी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह के ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर चेन्नई को जीत की ओर बढ़ा दिया. हालांकि, आखिरी गेंद पर ब्रावो कैच आउट हो गए, जिससे मैच आखिरी ओवर तक चला गया.

इसे भी पढ़ें: संपत्ति बंटवारे में जीजा बिगाड़ सकता है खेल, क्या बहन पर दबाव बना सकता है भाई?

केदार जाधव ने दिलाई जीत (IPL 2025)

अब चेन्नई को आखिरी ओवर में 7 रन की जरूरत थी और क्रीज पर रिटायर्ड हर्ट हो चुके केदार जाधव आए. मुस्ताफिजुर रहमान की पहली तीन गेंदें डॉट गईं, लेकिन चौथी गेंद पर जाधव ने छक्का लगाकर स्कोर बराबर किया और अगली गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज रहे फीके

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज इस मैच में नाकाम रहे. नाथन मैक्लीनागन, जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे दिग्गज गेंदबाज भी ड्वेन ब्रावो की आंधी को रोक नहीं सके.

रोहित शर्मा रहे फ्लॉप (Rohit Sharma Flop)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. उनके प्रदर्शन की कमी का असर मुंबई की बल्लेबाजी पर साफ नजर आया.

आईपीएल में पहली बार DRS का इस्तेमाल

इस मैच में आईपीएल के इतिहास में पहली बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल हुआ. दीपक चाहर की गेंद पर एविन लुईस को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. लुईस ने DRS का सहारा लिया, लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रहा.

चेन्नई ने किया विजयी आगाज

दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया. ड्वेन ब्रावो की शानदार पारी और केदार जाधव के संयम ने चेन्नई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel