Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल एथरटन, नासिर हुसैन और डेविड लॉयड के साथ-साथ जोस बटलर और डेविड मिलर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में अपने सभी मैच खेलने को लेकर नाराजगी जताई है. दरअसल, इंग्लिश क्रिकेट के कुछ बड़े नाम यह मुद्दा उठा रहे हैं कि भारत को दुबई में लगातार खेलने से फायदा मिल रहा है. पूर्व खिलाड़ी माइकल एथरटन ने कहा कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. उन्हें यात्रा नहीं करनी पड़ रही, जबकि अन्य टीमों को अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ रहा है. वहीं नासिर हुसैन ने दुबई स्टेडियम को भारत का घरेलू मैदान बता दिया. इसके अलावा डेविड लॉयड ने इस टूर्नामेंट की व्यवस्था को ही हास्यास्पद करार दिया है.
यह भी पढ़ें- ‘रोहित शर्मा OUT’… Champion Trophy फाइनल से पहले टेंशन में टीम इंडिया
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या होगा अगर बारिश ने बिगाड़ दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल? ये है ICC की तैयारी
कई खिलाड़ियों ने जताई आपत्ति
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन इंडिया ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद ICC ने इस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला लिया, जिसके बाद पाकिस्तान और दुबई दोनों स्थानों को चुना गया. जहां भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित किए गए.शुरुआती दौर में तो इस बात को लेकर कोई विरोध नहीं हुआ लेकिन जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी से टीमें बहार हुई और भारत फाइनल तक अपना सफर पूरा किया तो इस फैसले का विरोध जोर-सोर से होने लगा. इस बात को लेकर कई देशों के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का वेन्यू भारत के हक में बताया है. एक ही पिच पर टीम इंडिया ने अपने सभी मैच खेले है, जिसे लेकर कई खिलाड़ीयों ने भारतीय टीम के इस फैसले को लेकर आपत्ति जताई है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
2023 वर्ल्ड कप, भारत ने की थी सबसे ज्यादा यात्रा
अगर इंग्लैंड को “होम एडवांटेज” से इतनी परेशानी है, तो 2023 वर्ल्ड कप के आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं, भारत ने टूर्नामेंट के दौरान 11,727 किलोमीटर की यात्रा की, जो किसी भी टीम से सबसे ज्यादा थी. रोहित शर्मा की टीम नौ अलग-अलग शहरों में खेली, लेकिन फिर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई थी. अब अगर 2025 में भारत को एक ही स्थान पर खेलने का मौका मिला है, तो इसमें इतनी जलन क्यों करने की जरूरत है.
इंग्लैंड का दोहरा मापदंड खुद को छूट, भारत पर सवाल
2009 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी मैच सेंचुरियन में खेले, लेकिन तब किसी ने ‘होम एडवांटेज’ का मुद्दा नहीं उठाया. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत 6700 किलोमीटर यात्रा किया था और 7 अलग-अलग स्थानों पर खेला, जबकि इंग्लैंड सिर्फ 4 स्थानों पर खेला और अमेरिका जाने की जहमत भी नहीं उठाया. 2026 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, और संभवत सिर्फ कोलंबो में ही खेलेगा तब क्या इंग्लैंड ऐसे ही विरोध करेगा क्या, ये भी देखने की बात होगी.
इनपुट- आशीष राज
यह भी पढ़ें- फाइनल में आते ही ‘बाली’ बन जाता है न्यूजीलैंड, विपक्षी टीम की खींच लेता है आधी ताकत