Champions Trophy: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक चार विकेट की जीत में टीम के लिए शीर्ष स्कोर नहीं बनाया, लेकिन उन्होंने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी 28 रनों की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया और लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया. हार्दिक उस समय क्रीज पर पहुंचे जब भारत को जीत के लिए 44 गेंदों पर 49 रन की जरूरत थी. टीम ने अभी-अभी अपना सेट बल्लेबाज विराट कोहली खोया था, जो 84 रन बनाकर आउट हुए थे.
हार्दिक ने एक छक्का जय शाह के पास मारा
हार्दिक ने नाथन एलिस की धीमी गेंदों पर तीन बड़े छक्के लगाकर अपनी लय हासिल की. हार्दिक के इन छक्कों ने भारत के पक्ष में मैच को मोड़ दिया. 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तनवीर संघा के खिलाफ एक छक्का सीधे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के रॉयल बॉक्स में जा गिरा, जहां आईसीसी के चेयरमैन जय शाह बैठे हुए थे. पूर्व बीसीसीआई सचिव उस शॉट को देखकर मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने जल्दी से गेंद को उठाया और वापस मैदान में फेंका.
The way captain Rohit Sharma, his jay bhai, Hardik Pandya and coach Gautam Gambhir are having fun together after winning the semi-final match.🥹❤️ pic.twitter.com/ucpa0kH07j
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) March 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आई एक अनदेखी फुटेज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक, मुख्य कोच गौतम गंभीर और शाह के सामने हार्दिक के छक्के की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब शाह रोहित की नकल को बड़े ध्यान से देख रहे थे और एक बड़ी सी मुस्कान उनके चेहरे पर थी. शाह बीच-बीच में रोहित से बात भी कर रहे थे. उस समय गंभीर भी मुस्कुरा रहे थे.
फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से
भारत अब रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. बुधवार को लाहौर में दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर ब्लैक कैप्स ने फाइनल में जगह बनाई. भारत का वनडे क्रिकेट में कीवी टीम के खिलाफ 61-50 का रिकॉर्ड है और चैंपियंस ट्रॉफी में 2-1 का रिकॉर्ड है. इसमें इस मौजूदा टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज की जीत भी शामिल है. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र अन्य भिड़ंत में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराया था, जो 25 साल पहले नैरोबी में फाइनल में हुआ था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा