Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ही एक विषय बार-बार विवाद का विषय बना. बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया. भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलने का फैसला किया. लेकिन विवाद यहां शांत नहीं हुआ, भारत ने अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, तो कई पूर्व खिलाड़ियों को यह नागवार गुजरा, उन्होंने कहा कि भारत को एक ही जगह अपने मैच खेलने का फायदा मिल रहा है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर इस बहस में समय बर्बाद नहीं करना चाहते.
रॉब वाल्टर (Rob Walter) ने कहा कि दुबई में सारे मैच खेलने से भारत को फायदा है या नहीं और उनका कहना है कि इसकी बजाय वह अपनी ऊर्जा चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी टीम के प्रदर्शन पर लगाना पसंद करेंगे. भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और सेमीफाइनल के साथ अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में होगा. बाकी टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच खेल रहीं हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
वॉल्टर ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के आखिरी लीग मैच से पहले कहा, ‘ मैं अपनी ऊर्जा ऐसी बात पर खर्च करने की बजाय अपनी टीम पर लगाना पसंद करूंगी कि हमें क्या करना चाहिये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम तो कार्यक्रम है. भारतीय टीम दुबई में ही खेल रही है, एक ही स्थान पर जबकि बाकी टीमें नहीं. इसका फायदा है या नहीं, यह तो देखना होगा.’ SA vs ENG.
ग्रुप बी की शीर्ष टीम दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में है. वॉल्टर ने कहा, ‘‘हमें अपनी सारी ऊर्जा अपने प्रदर्शन पर लगानी है. हमें इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच पर फोकस करना है.’’ दक्षिण अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन कोहनी की चोट से उबर चुके हैं. वॉल्टर ने कहा ,‘‘ वह सुपर खिलाड़ी है. उसकी ताकत इस पर भी निर्भर करती है कि उसके आसपास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से वह खुलकर खेल सकता है. उसके पास कौशल है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है. उसकी वापसी खुशी की बात है क्योंकि सभी को पता है कि वह क्या कर सकता है.’’
दक्षिण अफ्रीका 2027 में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा और वॉल्टर ने कहा कि टीम प्रबंधन नयी प्रतिभाओं को तराशने पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव हासिल करने में समय लगता है लेकिन हम अलग अलग हालात में उन्हें खेलने का मौका दे रहे हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि खिलाड़ियों का बड़ा पूल हमारे पास हो.’’
दक्षिण अफ्रीका आज 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी का आखिरी मैच खेलेगा. अगर वह यह मैच जीत जाता है, तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. हालांकि अगर वह यह मैच हारता है तो भी उसके सेमीफाइनल के रास्ते खुले रहेंगे, बशर्ते इंग्लैंड उसे 207 रनों के अंतर से हरा दे. हालांकि यह काफी मुश्किल होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका फिलहाल 2.140 के रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है और अफगानिस्तान -0.990 के साथ तीसरे स्थान पर है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.
चैंपियंस ट्रॉफी में फुस्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नया शिगूफा, अब ये करने का बनाया प्लान