Champions Trophy: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रविवार को दुबई में आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते समय बाएं घुटने पर चोट लग गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत नेट के ठीक बगल में खड़े थे, जहां हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे और ऑलराउंडर की एक गेंद पंत के घुटने पर लगी. चोट लगने के बाद पंत तुरंत नीचे गिर गए और काफी दर्द में दिखे. फिजियो दौड़कर आया और पंत के घुटने पर बर्फ की थैली लगाई.
मैदान पर लंगड़ाते दिखे ऋषभ पंत
बता दें कि दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना के दौरान ऋषभ पंत के घुटने में काफी चोट आई थीं. अभ्यास के दौरान चोट लगने के थोड़ी देर बाद ऋषभ पंत अपने पैरों पर खड़े हो गए और कुछ देर तक लंगड़ाते रहे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक भी सीधे अपने साथी के पास गए और सुनिश्चित किया कि युवा खिलाड़ी ठीक है. हार्दिक और पंत गले मिले, और फिर पंत चेंजिंग रूम में चले गए.
Champions Trophy 2025 की सभी टीमों का पूरा स्क्वाड, प्लेयर्स की पूरी सूची यहां देखें
भारत 20 फरवरी को खेलेगा अपना पहला मुकाबला
इस पूरे घटनाक्रम के कुछ देर बाद ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह चेंजिंग रूम से मैदान तक की दूरी तय करने में सहज नहीं दिखे. आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत ने रविवार को अपना पहला प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया. रोहित शर्मा और उनकी टीम 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
केएल राहुल पहली पसंद के विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक भी वनडे नहीं खेला. तीसरे और अंतिम मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में पुष्टि की. गंभीर ने सीरीज समाप्ति पर पत्रकारों से कहा, ‘केएल हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और इस समय मैं यही कह सकता हूं. पंत को मौका मिलेगा लेकिन इस समय केएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाजों के साथ नहीं खेल सकते.’