21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025 की सभी टीमों का पूरा स्क्वाड, प्लेयर्स की पूरी सूची यहां देखें

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा. कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार यह वैश्विक टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और दुबई में आयोजित की जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगी और अगर वह नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी कई टीमों को शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में आखिरी समय में बदलाव करना पड़ा है. 11 फरवरी को टीम में बदलाव करने का आखिरी दिन था.

कौन सी टीम किस ग्रुप में

ग्रुप एग्रुप बी
भारतअफगानिस्तान
बांग्लादेशइंग्लैंड
न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तानदक्षिण अफ्रीका

समूह ए की टीमें और उनके खिलाड़ी

भारतबांग्लादेशन्यूजीलैंडपाकिस्तान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी.मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.

ग्रुप बी की टीमें और उनके खिलाड़ी

अफगानिस्तानइंग्लैंडऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीका
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान. रिजर्व : दरविश रसूली, बिलाल सामी.जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा, ट्रैवलिंग रिजर्व : कूपर कोनोली.टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश. यात्रा रिजर्व : क्वेना मफाका.

आईपीएल में एक खिलाड़ी की सैलरी, चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी टीम की इनामी राशि से ज्यादा, जानें कैसे

WPL 2025 live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें महिला प्रीमियर लीग के लाइव मैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें