19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशेज में कौन बनेगा विजेता? ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी; 3-2 से इस टीम को बताया फेवरेट

Brett Lee prediction for Ashes 2025-26: भारत सीरीज के बाद इंग्लैंड एशेज़ 2025-26 की तैयारी में है. भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है. ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की 5-0 जीत का दावा किया, जिस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने मजाक किया. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने भी अपनी प्रिडिक्शन देते हुए रोमांच बढ़ा दिया है.

Brett Lee prediction for Ashes 2025-26: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करने के बाद इंग्लैंड एशेज की तैयारी में जुटा है. फिलहाल उसके ज्यादातर क्रिकेटर द हंड्रेड में व्यस्त हैं. लेकिन इसके खत्म होते ही विश्व क्रिकेट की सबसे पुरानी दुश्मनी फिर से शुरू हो जाएगी. 2025 में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ें, इससे पहले ही भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भविष्यवाणी की है कि 2025-26 एशेज में ऑस्ट्रेलिया 5-0 से जीत हासिल करेगा. उनका कहना है कि इंग्लैंड के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा. इस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो अगस्त है! कम से कम हमें ऑस्ट्रेलिया पहुँचने तो दो, ग्लेन! अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज ब्रेट ली ने अपनी प्रिडिक्शन दी है. 

ब्रेट ली एशेज सीरीज के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि यह उतना आसान नहीं होगा जितना लोग सोचते हैं. चौंकिएगा मत अगर हमें वही स्कोरलाइन दिखे जो इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज में दिखी. लेकिन फिर भी, अगर ऑस्ट्रेलिया सही तरीके से खेले और अपने हालात का फायदा उठाए, तो कोई कारण नहीं है कि वे यह सीरीज न जीतें. लेकिन इंग्लैंड को नजरअंदाज मत करना. अगर उनका सीरीज अच्छा गया, तो वे निश्चित रूप से चुनौती देंगे. ब्रेट ली ने अंत में भविष्यवाणी की कि ऑस्ट्रेलिया 3-2 से सीरीज जीतेगा. उन्होंने कहा, “हाँ, यही मेरी भविष्यवाणी है. एशेज में ऑस्ट्रेलिया 3-2 से. हम दुआ कर रहे हैं, फिंगर्स क्रॉस कर रहे हैं, सब कुछ क्रॉस कर रहे हैं.”

दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट सीरीज

1882-83 से शुरू हुए टूर्नामेंट को क्रिकेट की सबसे पुरानी सीरीज भी मानी जाती है, जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली बार इंग्लिश जमीन पर हराया था. इसके बाद अंग्रेजी अखबार ने तंज कसते हुए कहा कि इंग्लिश क्रिकेट मर चुका है और उसकी राख ऑस्ट्रेलिया ले जाई जाएगी. इस पर रिएक्ट करते हुए तत्कालीन इंग्लैंड टीम के कप्तान ने राख वापस लाने का वादा किया और तब से यह शुरू हुआ सिलसिला अब तक चल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को हासिल है बढ़त

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 73 एशेज सीरीज खेली जा चुकी हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है. कंगारू टीम ने इसे 34 बार अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड ने 32 बार यह शृंखला जीती है, वहीं 7 बार यह सीरीज ड्रॉ रही है. इंग्लैंड पिछले 10 साल से इस सीरीज को जीतने के लिए तरस रहा है. 2015 में अंग्रेजों ने अपनी धरती पर 3-2 से सीरीज जीती थी. तब से अब तक 4 सीरीज हुई हैं, जिसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया ( 2017-18 और 2021-22) ने जीत हासिल की, जबकि दो बार सीरीज बराबरी (2018-19 और 2023) पर समाप्त हुई. पिछले एक दशक से जीत से महरूम इंग्लैंड इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगा. 

2025-26 की एशेज सीरीज का शेड्यूल

2025-26 की एशेज सीरीज 21 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. पाँच मैचों की यह टेस्ट शृंखला 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी. ऑस्ट्रेलिया मौजूदा एशेज विजेता है, जिसने 2021-22 में जीत दर्ज की और 2023 में ड्रॉ खेला. इस सीरीज का पहला टेस्ट 21-25 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में, दूसरा (डे-नाइट) 4-8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में, तीसरा 17-21 दिसंबर को एडिलेड में, चौथा 26-30 दिसंबर को मेलबर्न में और पाँचवाँ 4-8 जनवरी को सिडनी में होगा.

ये भी पढ़ें:-

यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा केविन पीटरसन, ब्रेट ली ने तारीफों के पुल बांधते हुए बताया नाम

इस सवाल को सुनते ही BCCI के कान खड़े, अगरकर और सूर्या को ही करा दिया चुप, नहीं देने दिया जवाब

किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए, शतक लगाने के बाद तेवर में पृथ्वी शॉ, एक-एक बदलाव पर खुल कर बोले

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel