9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPL: मैच से कुछ देर पहले ही ढाका कैपिटल्स के कोच की हुई अचानक मौत, स्टेडियम में हड़कंप

BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को एक बेहद दुखद घटना घट गई. एक मैच से कुछ देर पहले ही झाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जाकी का अचानक निधन हो गया. वह मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

BPL: ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जाकी का शनिवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स के खिलाफ उनकी टीम के बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच की शुरुआत से कुछ मिनट पहले अचानक तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया 59 वर्षीय जाकी वार्म-अप के दौरान बेहोश हो गए. ढाका कैपिटल्स के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अल हरमैन अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने इस खबर की पुष्टि की है. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जाकी ने घटना से पहले किसी भी स्वास्थ्य समस्या की जानकारी नहीं दी थी. घटना के बाद सिलहट टाइटंस, नोआखली एक्सप्रेस और चटोग्राम रॉयल्स के खिलाड़ी तुरंत अस्पताल पहुंचे. बाद में दोनों टीमों ने सम्मान के प्रतीक के रूप में पारी के विराम के दौरान एक मिनट का मौन रखा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की पुष्टि करते हुए अपने देश के लिए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया है.

ढाका कैपिटल्स ने बताया अपूरणीय क्षति

बीसीबी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘तेज गेंदबाजी और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को गहन सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा.’ इसके साथ ही ढाका कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इस अपूरणीय क्षति से हम बेहद दुखी हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और हम शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ पूर्व तेज गेंदबाज जाकी ने राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में कोमिला जिले का प्रतिनिधित्व किया और ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अबाहानी और धानमंडी जैसे प्रमुख क्लबों के लिए खेले.

2008 से टीम के कोच थे जाकी

संन्यास लेने के बाद, उन्होंने कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा और 2008 में बीसीबी में हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में शामिल हुए. उन्होंने बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से भारत में 2016 टी20 विश्व कप के दौरान तस्कीन अहमद की गेंदबाजी शैली पर हुए विवाद के समय उनके साथ काम किया. अब तक यह पता नहीं है कि जाकी को पहले से कोई परेशानी थी या नहीं.

ये भी पढ़ें…

रोहित-कोहली के बाद अब शुभमन गिल की बारी, खेलेंगे Vijay Hazare Trophy के इतने मैच

विराट कोहली की दरियादिली, VHT में जिस स्पिनर ने किया आउट, उसी के साथ ली सेल्फी; दिया ऑटोग्राफ वाला बॉल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel