22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: ब्लाइंड महिला क्रिकेटरों को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया सम्मान, नेपाल को हराकर भारत ने रचा था इतिहास

Blind Women Cricket Team Meet With PM Modi: भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीत लिया. PM मोदी ने टीम से मिलकर उनकी योग्यता की तारीफ की. टीम ने प्रधानमंत्री को बैट दिया जबकी मोदी ने भी मैच बॉल पर साइन कर प्लेयर्स को प्रेरणा दी. यह विजय महिला खेल के लिए एक बड़ी योग्यता बनी.

Blind Women Cricket Team Meet With PM Modi: भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट (Blind Women Cricket) टीम ने पहला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blinds T20 World Cup) जीतकर देश को गर्व कराया है. फाइनल में टीम ने नेपाल को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह योग्यता और भी खास बनी क्योंकि कुछ दिन पहले ही सीनियर महिला टीम ने भी वनडे वर्ल्ड कप जीता था. दोनों जीत से महिला खेल में भारत का दबदबा दिखाया. गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने चैंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी मेहनत, हिम्मत और लगन की तारीफ की. टीम ने उन्हें एक साइन किया हुआ बैट दिया और पीएम मोदी ने भी एक मैच बॉल पर साइन कर टीम को प्रेरणा दी.

PM Modi ने की मुलाकात

पीएम मोदी ने दिल्ली में ब्लाइंड विमेंस टीम का स्वागत किया. टीम की कैप्टन दीपिका TC के नेतृत्व में खिलाड़ी काफी उत्साह के साथ प्रधानमंत्री से मिलें. प्रधानमंत्री ने एक खिलाड़ी से बात की और उनके वर्ल्ड कप यात्रा के बारे में जाना. मुलाकात के दौरान गरम जोशी भरा माहौल रहा. टीम ने उन्हें एक साइन किया हुआ बैट दिया और पीएम ने एक मैच बॉल पर साइन करके टीम को यादगार उपहार दिया. मोदी ने प्लेयर्स को मिठाई भी बांटी और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन

ब्लाइंड विमेंस टीम ने पूरा टूर्नामेंट बिना एक भी मैच हारे जीता. ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. फाइनल में नेपाल के विरुद्ध फूला सरेन ने 44 रन की तेज़ी से पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. उनकी इनिंग ने मैच का फ्लो बदल दिया. टूर्नामेंट इंडिया और श्रीलंका में संयुक्त रूप से हुआ. भारत में मैच दिल्ली और बेंगलुरु में और श्रीलंका में कोलंबो में खेले गए. हर जगह टीम ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया और अपनी योग्यता साबित की.

दीपिका टीसी का शांत नेतृत्व

टीम की कैप्टन दीपिका टीसी ने टूर्नामेंट में बेहतरीन नेतृत्व दिखाया. उन्होंने हर खिलाड़ी को प्रेरणा दी और टीम को एकजुट रखा. बॉलिंग से लेकर बैटिंग और फील्डिंग तक टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. दीपिका के नेतृत्व में टीम ने डिसिप्लिन और टीमवर्क का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. उनके शांत स्वभाव और समय पर लिए गए फैसलों ने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया.

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि टीम का प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और टीमवर्क का प्रमाण है. मोदी ने हर खिलाड़ी को चैंपियन बताया और कहा कि उनका जुनून आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. पीएम ने यह भी कहा कि बिना हारे वर्ल्ड कप जीतना एक बहुत बड़ा काम है जो भारत की महिला शक्ति का दाम दिखाता है. उनकी प्रेरणा से भरे शब्दों ने टीम का हौसला और बढ़ाया.

महिला क्रिकेट की बढ़ती पहचान

महिला खेल में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीनियर महिला टीम की वनडे वर्ल्ड कप जीत और अब ब्लाइंड महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप जीत से देश में महिला खेल का दर्जा और ऊंचाईयों पर पहुंच रहा है. इन सफलताओं ने देश की लड़कियों में नया विश्वास जगाया है. ब्लाइंड महिला टीम की योग्यता ने पैरास्पोर्ट्स को भी एक नई पहचान दी है. यह जीत उन सभी के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों से लड़कर अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. देश को आशा है कि यह सफर आगे और भी शानदार योग्यता को जन्म देगा.

ये भी पढ़ें-

शादी के लिए रेडी हूं… धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल की पोस्ट से मची हलचल, दिए दूसरी शादी के संकेत, देखें Viral Post

IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें  हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल

Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel