Blind Women Cricket Team Meet With PM Modi: भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट (Blind Women Cricket) टीम ने पहला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (Blinds T20 World Cup) जीतकर देश को गर्व कराया है. फाइनल में टीम ने नेपाल को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह योग्यता और भी खास बनी क्योंकि कुछ दिन पहले ही सीनियर महिला टीम ने भी वनडे वर्ल्ड कप जीता था. दोनों जीत से महिला खेल में भारत का दबदबा दिखाया. गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने चैंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी मेहनत, हिम्मत और लगन की तारीफ की. टीम ने उन्हें एक साइन किया हुआ बैट दिया और पीएम मोदी ने भी एक मैच बॉल पर साइन कर टीम को प्रेरणा दी.
PM Modi ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने दिल्ली में ब्लाइंड विमेंस टीम का स्वागत किया. टीम की कैप्टन दीपिका TC के नेतृत्व में खिलाड़ी काफी उत्साह के साथ प्रधानमंत्री से मिलें. प्रधानमंत्री ने एक खिलाड़ी से बात की और उनके वर्ल्ड कप यात्रा के बारे में जाना. मुलाकात के दौरान गरम जोशी भरा माहौल रहा. टीम ने उन्हें एक साइन किया हुआ बैट दिया और पीएम ने एक मैच बॉल पर साइन करके टीम को यादगार उपहार दिया. मोदी ने प्लेयर्स को मिठाई भी बांटी और सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन
ब्लाइंड विमेंस टीम ने पूरा टूर्नामेंट बिना एक भी मैच हारे जीता. ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. फाइनल में नेपाल के विरुद्ध फूला सरेन ने 44 रन की तेज़ी से पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. उनकी इनिंग ने मैच का फ्लो बदल दिया. टूर्नामेंट इंडिया और श्रीलंका में संयुक्त रूप से हुआ. भारत में मैच दिल्ली और बेंगलुरु में और श्रीलंका में कोलंबो में खेले गए. हर जगह टीम ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया और अपनी योग्यता साबित की.
दीपिका टीसी का शांत नेतृत्व
टीम की कैप्टन दीपिका टीसी ने टूर्नामेंट में बेहतरीन नेतृत्व दिखाया. उन्होंने हर खिलाड़ी को प्रेरणा दी और टीम को एकजुट रखा. बॉलिंग से लेकर बैटिंग और फील्डिंग तक टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा. दीपिका के नेतृत्व में टीम ने डिसिप्लिन और टीमवर्क का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. उनके शांत स्वभाव और समय पर लिए गए फैसलों ने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया.
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि टीम का प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और टीमवर्क का प्रमाण है. मोदी ने हर खिलाड़ी को चैंपियन बताया और कहा कि उनका जुनून आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा. पीएम ने यह भी कहा कि बिना हारे वर्ल्ड कप जीतना एक बहुत बड़ा काम है जो भारत की महिला शक्ति का दाम दिखाता है. उनकी प्रेरणा से भरे शब्दों ने टीम का हौसला और बढ़ाया.
महिला क्रिकेट की बढ़ती पहचान
महिला खेल में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीनियर महिला टीम की वनडे वर्ल्ड कप जीत और अब ब्लाइंड महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप जीत से देश में महिला खेल का दर्जा और ऊंचाईयों पर पहुंच रहा है. इन सफलताओं ने देश की लड़कियों में नया विश्वास जगाया है. ब्लाइंड महिला टीम की योग्यता ने पैरास्पोर्ट्स को भी एक नई पहचान दी है. यह जीत उन सभी के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों से लड़कर अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. देश को आशा है कि यह सफर आगे और भी शानदार योग्यता को जन्म देगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल
Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

