21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह की फिटनेस पर BCCI को बड़ी चेतावनी, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने वसीम अकरम से की तुलना

Jasprit Bumrah Fitness: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज फरवीज महारूफ ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बीसीसीआई से बुमराह का खयाल रखने का आग्रह किया है. महारूफ का मानना है कि बुमराह इस सदी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उनको संभालकर रखना होगा. महारूफ ने बुमराह की तुलना अपने समय के महान गेंदबाज वसीम अकरम से की.

Jasprit Bumrah Fitness: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज फरवीज महारूफ ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बताया. उन्होंने बताया कि कैसे बुमराह ने अपने खेल में नये कौशल जोड़े हैं और शुरुआत करने के बाद से कहीं अधिक शानदार गेंदबाज बन गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में अपने निरंतर प्रदर्शन के साथ, बुमराह को अक्सर आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज के रूप में माना जाता है. प्रीमियर पेसर ने बड़े टूर्नामेंटों में तगड़े विरोधियों के खिलाफ खुद को साबित किया है और खुद को सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में स्थापित किया है. बुमराह ने भारत की 2024 टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब उन्हें 2025 एशिया कप के लिए टीम में रखा गया है.

वसीम अकरम से की बुमराह की तुलना

बुमराह की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20आई टीम में पहली उपस्थिति होगी. चयनकर्ताओं ने उनके कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए उन्हें पिछले एक साल से इस प्रारूप से बाहर रखा था. महारूफ ने बुमराह के विकास की सराहना की, उनके शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे भारतीय गेंदबाज ने नई विविधताएं जोड़ी हैं, जिससे वह सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक बन गए हैं. उन्होंने आज के दौर में बुमराह की मौजूदगी की तुलना वसीम अकरम के उस आभामंडल से की जो उनके समय में था.

समय के साथ बुमराह ने किया काफी बदलाव

महारूफ ने इंडिया टुडे को बताया, ‘मुझे लगता है कि उनका एक्शन (जो उन्हें प्रभावी बनाता है) और उनकी वर्तमान क्षमता. मुझे याद है जब मैंने 2013 या 2014 के आसपास चैंपियंस लीग में जसप्रीत के खिलाफ खेला था. मुझे उनके बारे में जो तब याद है और जो मैं अब देखता हूं, उसमें बहुत बड़ा अंतर है. वो दिन गए जब वह, उदाहरण के लिए, दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सिर्फ इनस्विंग गेंदबाज थे. आजकल, उन्होंने एक प्रभावी आउटस्विंग भी विकसित कर ली है. अगर आप भारत के अलावा दुनिया भर के 90% बल्लेबाजों से पूछें कि खेल के किसी भी प्रारूप में सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन है, तो वे जसप्रीत बुमराह का नाम लेंगे. यह वैसा ही है जैसा वसीम अकरम को उनके चरम पर देखा जाता था.’

बीसीसीआई को खास सलाह

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने बुमराह की हालिया चोट की समस्या पर भी जोर दिया, जिसके कारण बीसीसीआई को उनके कार्यभार का विशेष ध्यान रखना पड़ा. हालांकि, हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज के दौरान बुमराह के कार्यभार प्रबंधन की कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी, क्योंकि वह दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे. इस बीच, महारूफ ने बुमराह को एक अनोखा खिलाड़ी बताया और बीसीसीआई से कहा कि वह उनके करियर को लंबा करने के लिए उनके कार्यभार का प्रबंधन जारी रखे. वैसे देखा जाए तो बीसीसीआई समय-समय पर बुमराह के कार्यभार प्रबंधन का काम किया है.

चोटिल होते रहते हैं तेज गेंदबाज

उन्होंने कहा, ‘बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से, पीठ की समस्या के कारण उन्हें बार-बार चोटें लगती रहती हैं. खुद एक तेज गेंदबाज होने के नाते, मैं समझता हूं कि उनकी स्थिति क्या है. उनके और बीसीसीआई के लिए यह जरूरी है कि वे आगे चलकर उनके कार्यभार का सावधानीपूर्वक प्रबंधन करें, क्योंकि जसप्रीत बुमराह अपनी तरह के अनोखे खिलाड़ी हैं। उनके जैसे खिलाड़ी अक्सर टीम में नहीं आते, इसलिए जब वह टीम में होते हैं, तो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को बेहतर बनाना बेहद जरूरी होता है. लोगों को यह समझना होगा कि जब भी कोई तेज गेंदबाज गेंद डालता है, तो उसके शरीर के वजन का तीन गुना से ज्यादा हिस्सा उसके शरीर से होकर गुजरता है. इससे पीठ, घुटनों, टखनों – हर चीज पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है.’

उम्मीद है जसप्रीत बुमराह का अच्छा ख्याल रखा जाएगा

महारूफ ने कहा, ‘यह एक रोजमर्रा की जद्दोजहद है जिसका सामना हर तेज गेंदबाज करता है. जब आप लंबे समय तक ऐसा बार-बार करते हैं, तो इसका असर पड़ता है. उदाहरण के लिए, जसप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया में सभी पांच टेस्ट खेले और कई ओवरों तक बिना थके गेंदबाजी की. यही वह असर था जिसने सिडनी में उनकी चोट में योगदान दिया. आप चाहे कितनी भी फिटनेस ट्रेनिंग कर लें, या आप कितने भी फिट क्यों न हों, चोटें लगना लाजमी है क्योंकि तेज गेंदबाजी क्रिकेट का सबसे मुश्किल काम है. जसप्रीत बुमराह का प्रशंसक होने के नाते, मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह लगातार बेहतर होते रहें, राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनते रहें और खूब क्रिकेट खेलने की अपनी भूख बनाए रखें, जो एक बहुत अच्छा संकेत है. मुझे यह भी उम्मीद है कि उनका अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा, खासकर जब उनके कार्यभार को प्रबंधित करने की बात आती है.’

ये भी पढ़ें-

डॉन ब्रैडमैन के बाद क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेस्ट में नंबर 3 पर सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में कहा हैं पुजारा

भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कौन? सचिन तेंदुलकर ने नाम लेने से किया इंकार, कहा- कई दावेदार मौजूद

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये 4 खिलाड़ी टीम से बाहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel