Bangladesh Women Team Defeat: बांग्लादेश में जारी महिला चैलेंज कप के दूसरे मैच में चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिला. बांग्लादेश अंडर-15 पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला रेड टीम को 87 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह मुकाबला ढाका के बीकेएसपी-3 मैदान पर खेला गया. टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं महिला ग्रीन, महिला रेड और पुरुष अंडर-15. इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की तैयारी के तहत किया जा रहा है.
महिला रेड टीम ने अपने पहले मैच में ग्रीन टीम को 32 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह अंडर-15 टीम के सामने टिक ही नहीं सकी.
अंडर-15 टीम की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतने के बाद महिला रेड टीम ने अंडर-15 लड़कों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. शुरू से ही उनके बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. कप्तान बायज़िद बोस्तामी ने 46 रनों की अहम पारी खेली जबकि अफजल हुसैन ने 44 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत आधार दिया.
निर्धारित 50 ओवर में अंडर-15 टीम ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए. हालांकि महिला रेड की गेंदबाजों ने बीच-बीच में विकेट हासिल किए, लेकिन लड़कों के धैर्यपूर्ण खेल के सामने वे दबाव बनाने में नाकाम रहीं.

रेड टीम की बैटिंग ध्वस्त
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला रेड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती झटकों के बाद टीम कभी भी वापसी नहीं कर सकी. अंडर-15 गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम की कमर तोड़ दी.
अलिमुल इस्लाम आदिब ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई. उनके अलावा अफरीदी तारिक और अब्दुल अजीज ने दो-दो विकेट लेकर महिला रेड को बैकफुट पर ढकेल दिया.
पूरी टीम 38 ओवर में सिर्फ 94 रन पर ढेर हो गई. महिला रेड की ओर से केवल चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. सलामी बल्लेबाज सरमिन सुल्ताना ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को संकट से निकालने में नाकाम रहीं.
इस जीत के साथ अंडर-15 पुरुष टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज कर दिया है. अब सभी की नजरें आगे के मुकाबलों पर होंगी, जहां महिला रेड और ग्रीन टीम को विश्व कप की तैयारी के तहत और सख्त चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: भारतीय टीम को… भारत पाकिस्तान मैच पर खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला
ICC Rankings: कोहली-रोहित रैंकिंग विवाद के बाद दोबारा जारी हुई लिस्ट, इस पोजीशन पर दिखे दिग्गज
…और क्या करना चाहिए, एशिया कप में श्रेयस को टीम शामिल नहीं करने पर भड़के अय्यर के पिता

