Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने काफी धीमा खेल दिखाया. न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में पाक्स्तानी बल्लेबाज 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गए. पाकिस्तान की इस पारी में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज बाबर आजम रहे. लेकिन क्रिकेट फैंस इसे स्वार्थी करार दे रहे हैं. वहीं बाबर आजम ने अपने प्रदर्शन से एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं जोड़ना चाहेगा. उनके साथ पाकिस्तानी टीम ने भी एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिस पर केवल वही काबिज है.
बाबर आज़म का धीमा अर्धशतक बना बड़ी चर्चा
बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसके. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे बाबर आजम ने 90 गेंदों में 64 रन बनाए. उन्होंने 71.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 6 चौके व 1 छक्का लगाया. हालांकि, इस पारी के साथ ही उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में पाकिस्तान के लिए दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया. बाबर आजम ने अपनी पारी में 52 डॉट बॉल खेलीं.
इस मामले में उन्होंने शोएब मलिक के 16 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में नासिर जमशेद ने 91 गेंदों में अर्धशतक लगाया था, जो पाकिस्तान की ओर से सबसे धीमा अर्धशतक है. अब बाबर आजम और शोएब मलिक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, क्योंकि दोनों ने 81 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सबसे धीमे अर्धशतक
1. नासिर जमशेद – 91 गेंद (विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2013)
2. बाबर आजम – 81 गेंद (विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2025)
3. शोएब मलिक – 81 गेंद (विरुद्ध भारत, 2009)
क्रिकेट फैंस ने बाबर की इस धीमी पारी को स्वार्थी करार दिया, क्योंकि वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और जब तक क्रीज पर रहे, टीम की रनगति धीमी रही. एक यूजर ने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है, मैं इसे फिर से कहूंगा … बाबर आज़म एक स्वार्थी खिलाड़ी है.”
पाकिस्तान ने पावरप्ले में बनाया सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तानी टीम के लिए यह हार सिर्फ हार नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स की एक लंबी लिस्ट भी अपने साथ लाई. पाकिस्तान ने पारी के पहले 10 ओवरों में सिर्फ 22/2 का स्कोर बनाया, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी भी टीम द्वारा घरेलू मैदान पर सबसे कम पावरप्ले स्कोर है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के इतिहास में तीन बार 25 से कम पावरप्ले स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे कम पावरप्ले स्कोर:
1️. 18/2 : पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, बर्मिंघम 2013
2. 22/2 : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची 2025*
3. 23/3 : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
4️. 24/3 : बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ़ 2017
5. 26/1 : श्रीलंका बनाम भारत, कार्डिफ़ 2013
पाकिस्तान का 22/2 का स्कोर वनडे क्रिकेट में उनके घरेलू मैदान पर सबसे न्यूनतम पावरप्ले स्कोर भी बन गया.
न्यूजीलैंड ने टीम गेम से जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो विल यंग (107) और कप्तान टॉम लाथम (118)* रहे. दोनों ने शानदार शतक लगाए और ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिस्तान की गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शादाब खान कुछ खास नहीं कर सके. पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह (69 रन 49 गेंद) ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके.
पाकिस्तान की आगे की राह मुश्किल
इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आगे बढ़ने की राह और कठिन हो गई है. अब उन्हें अपने बाकी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा, वरना टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा बना रहेगा. पाकिस्तान को अब दूसरे मुकाबले में 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 27 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ना है.
भारतीय टीम में पांच स्पिनर्स का क्या काम? रोहित शर्मा ने बताया सीक्रेट प्लान, कर दिया खुलासा

